छात्राओं को स्कूलों में जल्द मिलेगी मुफ्त सेनेटरी नैपकिंस, मुख्य सचिव आलोक रंजन ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश
लखनऊ
(ब्यूरो)। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि
किशोरी सुरक्षा योजना में सरकारी व परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा
छह से इंटर तक की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिंस बांटने की योजना शुरू
की जाए। मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक
शिक्षा अधिकारी इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे। मुख्य सचिव ने डीएम को इस
संबंध में दिशा-निर्देश दिया है।
मुख्य
सचिव ने कहा कि किशोरावस्था में हार्मोन के बदलाव से शारीरिक व मानसिक स्तर
पर पड़ने वाले प्रभाव तथा उत्पन्न होने वाली जिज्ञासाओं के बारे में संकोच
से 40% किशोरियां स्कूल जाना छोड़ देती हैं। किशोरियों को मुफ्त सेनेटरी
नैपकिंस देकर उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाए। कक्षा छह से इंटर
तक पंजीकृत छात्राओं की संख्या के आधार पर सेनेटरी नैपकिंस खरीदकर
शिक्षिकाओं के माध्यम से बंटवाया जाएगा।
छात्राओं को स्कूलों में जल्द मिलेगी मुफ्त सेनेटरी नैपकिंस, मुख्य सचिव आलोक रंजन ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment