उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2015 की उत्तरमाला जारी, देखें और डाउनलोड करें : Download ANSWER KEY of UPTET - 2015
इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 की आंसर शीट जारी हो गई है। अभ्यर्थी इसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यदि उन्हें कोई आपत्ति है तो वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप में भेजी जा सकती है।
टीईटी 2015 की परीक्षा बीते दो फरवरी को प्रदेश भर के केंद्रों पर हुई थी। टीईटी के कार्यक्रम के मुताबिक आठ फरवरी को आंसर शीट जारी की गई। इसे यूपी बेसिक ईडीयू बोर्ड डॉट जीओवी डॉट इन पर भी देखा जा सकता है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से कहा गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को इसमें आपत्ति है तो वह 11 फरवरी को शाम छह बजे तक मेल आइडी यूपी टेट हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ साक्ष्य भेजना अनिवार्य है। व्यक्तिगत, पत्रचार एवं मोबाइल आदि किसी अन्य माध्यम से मिली शिकायत पर संज्ञान में नहीं ली जाएगी। इसके लिए बाकायदे प्रारूप भी जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को उसी पर आपत्ति भेजना है।
विज्ञप्ति
उ ० प्र ० शिक्षक पात्रता परीक्षा 2015 - प्राथमिक स्तर "उत्तरमाला ( ANSWER KEY )"
उ ० प्र ० शिक्षक पात्रता परीक्षा 2015 - उच्च प्राथमिक स्तर "उत्तरमाला ( ANSWER KEY )"
उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2015 की उत्तरमाला जारी, देखें और डाउनलोड करें : Download ANSWER KEY of UPTET - 2015
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment