सरकारी स्कूल के छात्र भी करेंगे योग, SCERT दिलाएगी हर जिले से दो शिक्षकों को ट्रेनिंग, बीटीसी पाठ्यक्रम में भी योग होगा शामिल

⚫   मास्टर ट्रेनर प्रत्येक जिले में शिक्षकों को सिखाएंगे योग


बेसिक शिक्षा परिषद के एक लाख से अधिक प्राइमरी और तकरीबन 50 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों के करोड़ों बच्चे अब योग के विभिन्न आसन सीखेंगे। शिक्षकों के लिए योग शिक्षा का प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में बुधवार से शुरू हो गया। 11 से 13, 16 से 18 व 19 से 21 जनवरी तक तीन-तीन दिन के तीन चक्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए हर जिले से दो-दो शिक्षक बुलाए गए हैं। इन्हें मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर ये दो-दो मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दूसरे शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।



19 से 21 जनवरी के तीसरे चक्र में इलाहाबाद व प्रतापगढ़ के शिक्षकों की ट्रेनिंग होनी है जबकि 16 से 18 जनवरी के दूसरे चक्र में कौशाम्बी के शिक्षकों को बुलाया गया है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद छात्र-छात्रओं को योग सिखाया जाएगा। एससीईआरटी में सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने सभी डायट प्राचार्य और बीएसए को पत्र लिखकर समय सारिणी के अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं।




शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में एससीईआरटी का पत्र मिला है। जिले के दो खेल शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने के लिए भेजेंगे। एक-दो दिन में शिक्षकों का चयन कर लेंगे। - राजेन्द्र प्रताप, डायट प्राचार्य



इलाहाबाद। दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम में भी योग का प्रशिक्षण देने की तैयारी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) सभी शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में योग को करने का निर्णय ले चुकी है। सभी राज्यों को पत्र लिखकर योग को शामिल करने को कहा है।

सरकारी स्कूल के छात्र भी करेंगे योग, SCERT दिलाएगी हर जिले से दो शिक्षकों को ट्रेनिंग, बीटीसी पाठ्यक्रम में भी योग होगा शामिल Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.