जनपद स्तर पर ARP की कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध में आदेश जारी, Minute-To-Minute कार्यक्रम देखें

जनपद स्तर पर ARP की कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध में आदेश जारी,  Minute-To-Minute कार्यक्रम देखें 


 उक्त कार्यशाला के उद्देश्य निम्नवत हैं।

(i) कक्षा 1 से 5 में संदर्शिका एवं निर्देशिका के आधार पर structured pedagogy सुनिश्चित करना।

(ii) शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु रणनीति पर उन्मुखीकरण ।

(iii) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा sample based assessment की प्रगति एवं परिणाम |

(iv) ए०आर०पी० द्वारा 10 विद्यालय को निपुण बनाने की प्रगति पर चर्चा। 

(v) खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ए०आर०पी० के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना से कार्य किया जाना। 

(vi) शिक्षक संकुल की गुणवत्ता में वृद्धि लाने की कार्य योजना।

(vii) सपोर्टिव सुपरविजन में शिक्षकों को feedback एवं हैण्डहोल्डिंग पर चर्चा।


उक्त कार्यशाला में जनपदों के अकादमिक रिसोर्स पर्सन, स्टेट रिसोर्स ग्रुप एवं जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) द्वारा प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य है। कार्यशाला के आयोजन हेतु Minute-To-Minute कार्यक्रम संलग्न है। कार्यशाला में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। 


निपुण भारत के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने तथा लक्ष्य हेतु मेंटरिंग कैडर को अभिप्रेरित किये जाने के दृष्टिगत जनपद स्तर पर ARP कार्यशाला आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है । उक्त कार्यशाला में राज्य स्तर से नोडल अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।





जनपद स्तर पर ARP की कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध में आदेश जारी, Minute-To-Minute कार्यक्रम देखें Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.