अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची सत्र 2023-24 हुई जारी, करें डाऊनलोड, अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के संबन्ध में देखें जारी अधिकृत प्रेस नोट
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण : सबसे कम समय 24 दिन में तबादले की प्रक्रिया हुई पूरी, सत्यापन और परीक्षण के बाद ही होंगे कार्यमुक्त
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 16614 शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला हुआ है। लाभ पाने वालों में 12267 शिक्षिकाएं और 4347 शिक्षक हैं। 30 शिक्षकों का नगर क्षेत्र, शेष का ग्रामीण क्षेत्र से स्थानांतरण हुआ है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी कर दी। इससे पहले 2017, 2019 में अंतरजनपदीय तबादले हो चुके हैं। इस बार सबसे कम समय 24 दिन में तबादला किया गया है।
■ बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जारी की सूची
■ सत्यापन और परीक्षण के बाद होंगे कार्यमुक्त
सचिव ने साफ किया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सूची में शामिल शिक्षकों का सत्यापन और परीक्षण करने के बाद ही दूसरे जिले के लिए कार्यमुक्त करेंगे। किसी के वरीयता अंक में साक्ष्य या अभिलेख फर्जी मिले तो स्थानांतरण रद्द समझा जाएगा।
अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के संबन्ध में देखें जारी अधिकृत प्रेस नोट
बेसिक के 16614 शिक्षकों को अंतर्जनपदीय तबादले का तोहफा, लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे थे बेसिक विद्यालयों के शिक्षक
लखनऊ। शिक्षा विभाग ने लंबी कवायद के बाद सोमवार को एक जिले से दूसरे जिले में 16,614 शिक्षकों का तबादला कर दिया।
शासन ने तीन जून को बेसिक के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तबादले का विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था। इस क्रम में आठ जून से ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया शुरू हुई। 45,914 शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किए थे। इनके आवेदन पत्रों व लगाए गए दस्तावेज की कड़ी जांच के बाद सोमवार शाम फाइनल तबादला सूची जारी की गई।
इसके अनुसार 12,267 महिलाओं व 4347 पुरुष शिक्षकों को तबादला मिला है। इसमें असाध्य व गंभीर रोगी 1141, 1122 दिव्यांग व 393 एकल अभिभावक शिक्षक शामिल हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि तबादले के लिए भारांक के लिए गलत कागज लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनका तबादला निरस्त माना जाएगा।
अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के संबन्ध में देखें जारी अधिकृत प्रेस नोट
👇 क्लिक करें
(ऑफिशियल लिंक)
👇 क्लिक करें
(ऑफिशियल लिंक)
(PKM लिंक)
अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची सत्र 2023-24 हुई जारी, करें डाऊनलोड, अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के संबन्ध में देखें जारी अधिकृत प्रेस नोट
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment