अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में ऑनलाइन के सत्यापन एवं परीक्षण के साथ भारांक संबंधी निर्देश पुनः जारी
निलंबित शिक्षकों का भी होगा तबादला, अनुशासनात्मक कार्रवाई समाप्त होने के बाद होंगे कार्यमुक्त
शिक्षकों को नौ प्रकार के असाध्य और गंभीर रोग होने पर ही 20 अंक का भारांक मिलेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को दिए निर्देश
प्रयागराज । निलंबित परिषदीय शिक्षकों को भी अंतर जनपदीय तबादले का लाभ मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 16 जून को सभी बीएसए को भेजे आदेश में साफ किया है कि वर्तमान में निलंबित शिक्षकों को अंतर जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में आवेदन करने से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्हें यदि स्थानान्तरण का लाभ मिलता है तो उनके विरुद्ध प्रचलित अनुशासनात्मक कार्रवाई समाप्त होने के बाद कार्यमुक्त किया जाएगा।
ऐसे शिक्षक जिनकी सेवाएं समाप्त की गई हैं लेकिन कोर्ट के आदेश पर कार्यभार ग्रहण कराया गया है और प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन हैं, उनकी सेवाएं कोर्ट के अंतिम निर्णय के पूर्व नियमित नहीं मानी जाएगी। ऐसे शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे।
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में ऑनलाइन के सत्यापन एवं परीक्षण के साथ भारांक संबंधी निर्देश पुनः जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment