जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर संशोधित / रिसेट किये जाने की सुविधा के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करने का सभी बीएसए को निर्देश
अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका
प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी मौका शनिवार 17 जून तक बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सूचित किया है कि शिक्षकों के आवेदन पत्र में डाटा संशोधित या रिसेट करने के लिए बीएसए के स्तर से संशोधन के बाद आवेदन पत्र भरकर शनिवार तक जमा किया जा सकता है।
आवेदन संबंधी डाटा संशोधन हेतु बीएसए अधिकृत
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की चल रही तबादला प्रक्रिया को लेकर विभाग ने तकनीकी समस्या के समाधान की बात कही है। विभाग ने कहा है कि तकनीकी दिक्कत के समाधान के लिए बीएसए को अधिकृत किया गया है। शिक्षक अपने डाटा में बीएसए से आवश्यक संशोधन कराकर 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, जिले में शिक्षकों के परस्पर तबादले और एक से दूसरे जिले में तबादले की प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कत आ रही थी। डाटा में भी समस्या थी। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने यह निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि आवेदन में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। बीएसए डाटा संशोधन के लिए अधिकृत किया गया है। जल्द ही एक से दूसरे जिले में आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर संशोधित / रिसेट किये जाने की सुविधा के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करने का सभी बीएसए को निर्देश
शिक्षकों के तबादला आवेदन अब 17 जून तक, डाटा में करवा सकेंगे सुधार
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में चल रही तबादला प्रक्रिया में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है। डाटा व आवेदन में हुई कमियों को सुधार करने का भी अवसर दिया गया है। इसके लिए बीएसए को अधिकृत किया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि सभी समस्याओं के समाधान व आवेदन करने के लिए तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है। विभाग में जिले के अंदर परस्पर तबादला व एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन नी जून से शुरू हुए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना था। किंतु आवेदन को लेकर तकनीकी दिक्कतें रहीं।
जारी निर्देश में कहा गया कि एनआईसी को मानव संपदा पोर्टल से उपलब्ध कराए गए डाटा में दिक्कत आई। शिक्षक-शिक्षिका संवर्ग, ग्रामीण-नगर क्षेत्र, पदनाम, कैडर व जेंडर को ठीक करने के लिए शिक्षक ऑनलाइन व खुद बीएसए को आवेदन देंगे। बीएसए इस डाटा को संशोधित कर सकेंगे। जिन शिक्षकों को आवेदन के बाद प्रिंट आउट लेने में कमियां दिख रही हैं। ऐसे शिक्षक भी ऑनलाइन या खुद बीएसए को प्रत्यावेदन देंगे और बीएसए इसे संशोधित कर सकेंगे।
अंतर जनपदीय तबादले के लिए आवेदन 17 जून तक
प्रयागराज : परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 से बढ़ाकर 17 जून कर दी गई है। आवेदन में शिक्षकों को हो रही कठिनाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को स्थानान्तरण पोर्टल पर मानव संपदा पोर्टल का त्रुटिपूर्ण डाटा एवं सबमिट करने के बाद आवेदन में प्रदर्शित त्रुटियों को बीएसए के लॉगिन पर संशोधित एवं रिसेट की सुविधा उपलब्ध कराने और आवेदन पत्र भरने की तिथि 17 जून तक बढ़ाई गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर संशोधित / रिसेट किये जाने की सुविधा के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करने का सभी बीएसए को निर्देश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:41 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment