डीएलएड (बीटीसी) सेमेस्टर परीक्षाओं वर्ष- 2023 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी, करें डाउनलोड

डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाएं 03 जुलाई से


प्रयागराज । डीएलएड की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए परीक्षा नियामक की तरफ से केंद्रों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह दस से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक चलेंगी। 


डीएलएड (बीटीसी) प्रथम सेमेस्टर परीक्षा आयोजन के संबंध में नए निर्देश 

राजकीय और एडेड कॉलेजों में ही होगी डीएलएड परीक्षा


प्रयागराज । डीएलएड के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा तीन से आठ जुलाई तक प्रस्तावित हैं। परीक्षाएं राजकीय और एडेड कॉलेजों में होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। तीन से पांच जुलाई तक प्रथम सेमेस्टर और छह से आठ जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होगी।


 डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014 और सेवारत 2014 उर्दू, मृतक आश्रित, डीएलएड 2017, 2018 और 2021 प्रथम सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण व अवशेष ) तथा डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर, डीएलएड 2017,2018,2019 तृतीय सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण व अवशेष) की परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 2,01,037 प्रशिक्षु प्रतिभाग करेंगे। 


🆕




वीडीओ पुनर्परीक्षा से टली डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाएं, अब 3 से 8 जुलाई के मध्य


■ 26 जून से एक जुलाई तक थी डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा

■ वीडीओ की पुनर्परीक्षा 26 और 27 जून को होने से अड़चन


🆕 Update 

प्रयागराज । ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा 26 और 27 जून को होने के कारण डीएलएड के प्रथम एवं तृतीय बैच की सेमेस्टर परीक्षाएं टाल दी गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पहले 26 जून से एक जुलाई तक डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं। जिसे तीन से आठ जुलाई कर दिया गया है।


तीन से पांच जुलाई तक प्रथम सेमेस्टर और छह से आठ जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी। पहले 26 से 28 जून तक प्रथम सेमेस्टर और 29 जून से एक जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी थीं । 


परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि वीडीओ पुनर्परीक्षा के कारण तमाम अभ्यर्थी डीएलएड की परीक्षा टालने का अनुरोध कर रहे थे।


डीएलएड (बीटीसी) सेमेस्टर परीक्षाओं वर्ष- 2023 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी, करें डाउनलोड 




डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी जारी, परीक्षाएं 26 जून से, टाइम टेबल करें डाउनलोड 



डीएलएड के प्रथम एवं तृतीय बैच की सेमेस्टर परीक्षाएं 26 जून से एक जुलाई तक होंगी। 26 से 28 जून तक प्रथम सेमेस्टर और 29 जून से एक जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में प्रदेशभर से कुल 2,01,037 प्रशिक्षु शामिल होंगे। गाजीपुर से सर्वाधिक 19695, जबकि आजमगढ़ के 13945 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं। प्रयागराज से 6094 प्रशिक्षु परीक्षा में सम्मिलित होंगे।


डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014 व 2014 सेवारत उर्दू/मृतक आश्रित, डीएलएड 2017, 2018 व 2021 प्रथम सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण व अवशेष) तथा डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर, डीएलएड 2017, 2018 व 2019 तृतीय सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण व अवशेष) की परीक्षा के लिए फॉर्म सात से 13 जून तक भरे जाएंगे। 


परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों को सभी निजी प्रशिक्षण संस्थानों के भरे हुए आवेदन पत्र सात से 14 जून तक प्रमाणित करते हुए स्वीकृत प्रदान करने का निर्देश दिया है।



डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 26 जून से 28 जून तक और डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 29 जून से 1 जुलाई तक



डीएलएड (बीटीसी) सेमेस्टर परीक्षाओं वर्ष- 2023 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी, करें डाउनलोड Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:30 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.