रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला व्यायाम शिक्षक / शिक्षिका, कस्तूरबा के खेल शिक्षक/शिक्षिका तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत खेल अनुदेशक एवं व्यायाम शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में ।

बीएसए व्यायाम शिक्षक व अनुदेशकों की सूची बनाएं, राज्य स्तर पर मिलेगा छह दिन का प्रशिक्षण


प्रयागराज : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से जारी पत्र में सभी जिलों के बीएसए को निर्देशित किया गया है कि वह अपने यहां के व्यायाम शिक्षकों, अनुदेशकों, केजीबीवी के खेल शिक्षकों की सूची बनाएं। उन्हें राज्य स्तर पर छह दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुरुआत तीन जुलाई से होगी।


 वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की ओर से रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा के कौशल विकसित करने एवं दक्ष बनाने के लिए कार्यक्रम तैयार किया गया है। उसी क्रम में गृह विभाग के समन्वय से मॉड्यूल विकसित करते हुए विशेषज्ञों द्वारा प्रदेश में कार्यरत जिला व्यायाम शिक्षकों, केजीबीवी के खेल शिक्षक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत खेल अनुदेशक व व्यायाम शिक्षकों को राज्य स्तर पर छह दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।


 इसे महानिदेशक, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के नेतृत्व में क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थानों में कराया जाएगा। सभी जिलों के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यहां जूडो कराटे, शारीरिक सौष्ठव, ध्यान, योग आदि संबंधी जानकारी दी जाएगी।



रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला व्यायाम शिक्षक / शिक्षिका, कस्तूरबा के खेल शिक्षक/शिक्षिका तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत खेल अनुदेशक एवं व्यायाम शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में।


रानीलक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला व्यायाम शिक्षक / शिक्षिका, कस्तूरबा के खेल शिक्षक/शिक्षिका तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत खेल अनुदेशक एवं व्यायाम शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में । Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.