डीएलएड प्रवेश को अब 27 जुलाई तक करें पंजीकरण, देखें अधिकृत विज्ञप्ति
डीएलएड प्रवेश को अब 27 जुलाई तक करें पंजीकरण, देखें अधिकृत विज्ञप्ति
प्रयागराज : डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 28 जुलाई तक जमा होंगे और पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।
शासन से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जून थी, लेकिन निर्धारित समयसीमा तक तकरीबन 57 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया था। जबकि इस बार प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व सीटीई की 10600 और 2974 निजी कॉलेजों की 222750 कुल 233350 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। ऐसे में सचिव ने आवेदन तिथि बढ़ाने का शासन से अनुरोध किया था।
ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट www.updeled.gov.in मंगलवार से फिर चालू हो गई है। गौरतलब है कि डीएलएड के प्रति रुझान कम होने के कारण ही प्रदेशभर के 28 निजी कॉलेजों ने इस साल प्रवेश लेने से इनकार कर दिया है।
डीएलएड प्रवेश को अब 27 जुलाई तक करें पंजीकरण, देखें अधिकृत विज्ञप्ति
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:14 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment