परिषदीय स्कूलों में न्याय पंचायत स्तर पर होगी ICT लैब

परिषदीय स्कूलों में न्याय पंचायत स्तर पर होगी ICT लैब



लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में अब न्याय पंचायत संसाधन केंद्र (एनपीआरसी) स्तर पर इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब स्थापित की जाएगी। उस न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी स्कूलों के विद्यार्थी इस लैब का प्रयोग कर सकेंगे।


 विद्यार्थियों को कंप्यूटर के व्यावहारिक ज्ञान के साथ सूचना-प्रौद्योगिकी की मदद से विभिन्न वीडियो इत्यादि के माध्यम से रोचक ढंग से पाठ भी समझाया जाएगा। आनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2.36 लाख शिक्षकों को सितंबर तक टैबलेट भी दे दिए जाएंगे।


बेसिक शिक्षा विभाग ने अगले वर्ष तक एनपीआरसी स्तर तक आइसीटी लैब स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। परिषदीय स्कूलों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थी को इस लैब की मदद से वीडियो, मल्टीमीडिया, ई-बुक्स का प्रयोग, ई-मेल बनाना, वीडियो कान्फ्रेंसिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी। 


सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के प्रयोग से किस तरह पढ़ाई आसान ढंग से की जा सकती है और किसी भी विषय से संबंधित जानकारी कैसे हासिल की जा सकती है, यह उन्हें बताया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों में न्याय पंचायत स्तर पर होगी ICT लैब Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.