बेसिक शिक्षकों के पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण आवेदन हेतु मोबाइल नंबर अपडेट किए जाने विषयक
बीएसए अपडेट कर सकेंगे शिक्षकों के मोबाइल नंबर
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के आवेदन 12 जुलाई तक होंगे। शिक्षकों की समस्या को देखते हुए मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबरों को अपडेट करने के लिए बीएसए को अधिकृत किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि शिक्षक ई-मेल से या खुद उपस्थित होकर बीएसए को नंबर बदलने के लिए प्रत्यावेदन देंगे। बीएसए इसका परीक्षण कर मोबाइल नंबर बदलेंगे। बीएसए की ओर से बदले गए नंबर के माध्यम से लॉगिन कर शिक्षक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
बेसिक शिक्षकों के पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण आवेदन हेतु मोबाइल नंबर अपडेट किए जाने विषयक
कृपया उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांका ये०शि०१०/ 16583-663/2023-24. दिनांक 03 07:2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक अन्त जनपदीय स्थानान्तरण हेतु पोर्टल http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही दिनांक 12.07. 2023 तक किये जाने के निर्देश दिये गये है।
मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक एवं शिक्षिका का मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं होने के कारण ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर राजस्ट्रेशन करते समय शिक्षक/शिक्षिका द्वारा मानव सम्पदा पर अंकित मोबाइल नम्बर से भिन्न मोबाइल नम्बर से ऑनलाइन आवेदन किये जाने के कारण लॉगिन करने में कठिनाई आ रही है तथा वांछित ओ०टी०पी० सम्बन्धित शिक्षक/शिक्षिका का प्राप्त नहीं हो पा रहा है। शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित मोबाइल नम्बर के स्थान पर नवीन मोबाइल नम्बर अद्यतन किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के ईमेल पर या स्वयं उपस्थित होकर प्रत्यावेदन प्राप्त कराया जाता है तो ऐसी स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्यावेदन के परीक्षणोपरान्त राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा स्थानान्तरण पोर्टल पर उपलब्ध कराये जा रहे ऑनलाइन विकल्प के अनुसार मोबाइल नम्बर परिवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा मोबाइल नम्बर परिवर्तित किये जाने हेतु सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के ईमेल अथवा स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदन पर ही विचार किया जायेगा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिवर्तित किये गये मोबाइल नम्बर से सम्बन्धित शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा लॉगिन किया जा सकेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से समस्त शिक्षकों को इसके सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा।
कृपया उपरोक्तानुसार अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
बेसिक शिक्षकों के पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण आवेदन हेतु मोबाइल नंबर अपडेट किए जाने विषयक
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:26 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment