पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर प्रत्येक दशा में दिनांक 19 नवम्बर तक अपलोड किया जाना अनिवार्य, पदोन्नति /पदस्थापना NIC के द्वारा ऑनलाइन दिनांक 22 नवम्बर को

बेसिक के शिक्षकों को पदोन्नति जल्द, 19 नवंबर तक सूची न तैयार हुई तो बीएसए और पटल सहायक होंगे जवाबदेह 


प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओं की पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। इस बीच सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बीएसए को निर्देश दिया है कि अपने जिलों के पात्र शिक्षिकाओं और शिक्षकों की सूची प्रत्येक दशा में निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर दें। 

22 नवंबर को पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन जिलों की निर्धारित समय सीमा के अंदर सूची अपलोड नहीं होती है और पदोन्नति प्रक्रिया बाधित होती है, तो संबंधित जिले के बीएसए की पूरी जिम्मेदारी होगी।


पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर प्रत्येक दशा में दिनांक 19 नवम्बर तक अपलोड किया जाना अनिवार्य, पदोन्नति /पदस्थापना NIC के द्वारा ऑनलाइन दिनांक 22 नवम्बर को


परिषद द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपदीय  समिति द्वारा पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति / पदस्थापना राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन दिनांक 22.11.2023 को किया जायेगा।

 पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर प्रत्येक दशा में दिनांक 19.11.2023 तक अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में पदोन्नति / पदस्थापना की कार्यवाही बाधित होने की दशा में सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं पटल सहायक स्वयं उत्तरदायी होंगे।


पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर प्रत्येक दशा में दिनांक 19 नवम्बर तक अपलोड किया जाना अनिवार्य, पदोन्नति /पदस्थापना NIC के द्वारा ऑनलाइन दिनांक 22 नवम्बर को Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:09 AM Rating: 5

1 comment:

NIRBHAY SINGH said...

इस आदेश में जिस पत्र का जिक्र है शासनादेश संख्या-रिट-981 / अरसठ-52022-657/2021 दिनांक 20.08.2022 , यह आदेश किसी के पास हो तो भेज दें🙏

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.