"हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैंपेन" 18-25 नवम्बर के मध्य आयोजित किए जाने के संबंध में
देखें : "हर बच्चे के लिए हर अधिकार" अंतर्गत आयोजित दैनिक गतिविधियों की सूची
(18 से 25 नवम्बर तक)
"हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैंपेन" 18-25 नवम्बर के मध्य आयोजित किए जाने के संबंध में
उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 10271 दिनांक 14 11 2023 का संदर्भ लेने का कष्ट करें जिसके द्वारायूनिसेफ के सहयोग से पावर एंजिल तथा बाल संसद के नेतृत्व में प्रत्येक बच्चे के लिए समानता और समावेशन थीम पर आधारित हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैंपेन का आयोजन दिनांक 18 से 25 नवंबर 2023 के मध्य कराया जाना है।
उक्त कैंपेन के अंतर्गत प्रत्येक दिवस प्रत्येक विद्यालय एवं कस्तूरबा में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाना हैl इसके अतिरिक्त मीडिया कैंपेन करते हुए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराया जाना है l इस संबंध में संलग्न पत्र को समस्त विद्यालयों , केजीबीवी में प्रेषित करते हुए निर्धारित अवधि में कैंपेन के सफल संचालन हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।
"हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैंपेन" 18-25 नवम्बर के मध्य आयोजित किए जाने के संबंध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
9:09 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment