NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 की परीक्षा की उत्तरमाला हुई जारी

छात्रवृत्ति परीक्षा की उत्तरमाला जारी, 14 नवंबर तक मांगी आपत्ति


प्रयागराज : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा - 2024 संपन्न कराने के बाद उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने उत्तरपुस्तिका की उत्तरमाला गुरुवार को जारी कर दी। 

अभ्यर्थियों से उत्तरमाला पर कोई विसंगति होने पर साक्ष्य के साथ आनलाइन आपत्ति मांगी गई है, ताकि सत्यापन कराकर संशोधित उत्तरमाला जारी करने के बाद परिणाम जारी करने की तैयारी की जा सके।

 पीएनपी सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट http://entdata.co.in पर उत्तरमाला का अवलोकन कर सकते हैं। किसी उत्तर पर विसंगति होने पर अभ्यर्थी 14 नवंबर को शाम छह बजे तक nmmsntsexam@gmail.com ईमेल से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।


NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 की परीक्षा की उत्तरमाला हुई जारी


🆕


NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 की परीक्षा की उत्तरमाला आज होगी जारी, 14 नवंबर कर सकेंगे आपत्ति, देखें अधिकृत विज्ञप्ति 


दिनांक 05.11.2023 को आयोजित "राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 की परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्नपुस्तिका की उत्तरमाला निर्धारित वेबसाइट http://entdata.co.in पर दिनांक 09.11.2023 के अपराहन से प्रकाशित की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध उत्तर माला के क्रम में यदि कोई आपत्ति संज्ञान में लाना चाहते हैं तो निम्नलिखित शर्तों के अधीन दिनांक 14.11.2023 की सायं 08:00 बजे तक ईमेल nmmsntsexam@gmail.com के माध्यम स ऑनलाइन संज्ञान में ला सकते हैं -

1. प्रेषित आपत्ति के साक्ष्य अपलोड करना अनिवार्य है साक्ष्य उपलब्ध न कराने पर किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा और उसे प्रथम दृष्टया निरस्त मान लिया जायेगा।

 2. आपत्ति केवल ईमेल nmmsntsexam@gmail.com के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार की जायेगी। व्यक्तिगत, पत्राचार एवं मोबाइल आदि किसी अन्य माध्यम से कोई भी आपत्ति किसी भी परिस्थति में स्वीकार नहीं की जायेगी।

3. दिनांक 14.11.2023 की सायं 06:00 बजे के उपरान्त इस सम्बन्ध में कोई भी आपरित स्वीकार नही की जायेगी।



NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 की परीक्षा की उत्तरमाला हुई जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:13 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.