स्टूडेंट और टीचर पाकेट बुकलेट के जरिए डिजिटली पढ़ाई-लिखाई अब और आसान होगी Teacher & Student Pocket Booklet

स्टूडेंट और टीचर पाकेट बुकलेट के जरिए डिजिटली पढ़ाई-लिखाई अब और आसान होगी Teacher & Student Pocket Booklet 

 
लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में डिजिटली पढ़ाई-लिखाई अब और आसान होगी। बेसिक शिक्षा विभाग प्राइमरी के बच्चों को बहुत ही आसानी से समझने लायक स्टूडेंट पाकेट बुकलेट तैयार करने जा रहा है। इससे डिजिटल लर्निंग को तेजी से बढ़ावा मिल सकेगा।


इसके तहत स्टूडेंट पॉकेट बुकलेट में दिए गए गणित, विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी विषयों से संबंधित क्यूआर कोड को स्कैन कर बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। बच्चे पॉकेट बुकलेट से स्मार्ट क्लास या अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन कर वीडियो कंटेंट भी बहुत आसानी से पा सकेंगे। 


स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद की माने तो इससे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी समझने-समझाने में आसानी होगी। किसी प्रकार की कोई तकनीकी परेशानी न हो इसके लिए दीक्षा एप के माध्यम से डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें खान एकेडमी, एमवाइब संस्था, टीचर्स एप, के माध्यम से कंटेंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

स्टूडेंट और टीचर पाकेट बुकलेट के जरिए डिजिटली पढ़ाई-लिखाई अब और आसान होगी Teacher & Student Pocket Booklet Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:24 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.