प्रधान संघ के अध्यक्षों एवं महामंत्री के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन के सम्बन्ध में
निपुण प्रदेश बनाने में ग्राम पंचायतों को भी जोड़ेगा बेसिक शिक्षा विभाग
लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए शासन स्तर पर कवायद चल रही है। अब इस अभियान में ग्राम पंचायतों व अभिभावकों को भी जोड़ा जा रहा है। इनके लिए निपुण भारत अभियान व ऑपरेशन कायाकल्प के लिए प्रशिक्षण व जानकारी देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे इनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रदेश भर में 1.33 लाख परिषदीय विद्यालय चल रहे हैं। इसमें 1.21 लाख विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इन विद्यालयों की दशा व दिशा सुधारने के लिए विभाग ऑपरेशन कायाकल्प व निपुण भारत अभियान चलाया रहा है।
विभाग के अनुसार ग्राम पंचायत में प्रधान संघ के अध्यक्षों व महामंत्री के लिए 20 से 22 नवंबर तक अलग-अलग मंडलों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि इस कार्यशाला में हर दिन लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
प्रधान संघ के अध्यक्षों एवं महामंत्री के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन के सम्बन्ध में
प्रधान संघ के अध्यक्षों एवं महामंत्री के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:55 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment