शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों को आनलाइन मिलेगा नियुक्ति पत्र


  • बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति पत्र और स्कूलों की तैनाती में होने वाले खेल पर शासन ने कसा शिकंजा
  • अभ्यर्थी एनआईसी या साइबर कैफे से बीएसए के स्कैन हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति पत्र और स्कूलों की तैनाती में होने वाले खेल पर शासन ने शिकंजा कस दिया है। अब अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र आनलाइन मिलेगा। बीएसए के हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति पत्र में विभाग को दिए गए विकल्प के अनुरूप तैनाती की जाएगी।
विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी एवं दो वर्षीय उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए अब विभाग और बाबुओं की परिक्रमा नहीं करनी होगी बल्कि शासन के निर्देश पर चयन प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। विभाग की नई व्यवस्था के मुताबिक हाल में अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग का सचिव बेसिक शिक्षा ने ब्यौरा तलब किया है। बीएसए कार्यालय से अभ्यर्थियों का नाम, एकल और बंद प्राइमरी स्कूलों के नाम के साथ ही अभ्यर्थियों से लिए गए विकल्प को भी मांगा गया है। सचिव कार्यालय से अभ्यर्थियों को उनके विकल्प पत्रों को ध्यान में रखकर स्कूलों में तैनाती देकर सीधे आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी करने की तैयारी कर रहा है। नियुक्ति पत्र में बीएसए का ही हस्ताक्षर रहेगा। मगर वह कंप्यूटर में स्कैन होगा। सचिव बेसिक शिक्षा कार्यालय से आनलाइन पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी एनआईसी या साइबर कैफे से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी तो कर ली है। मगर डायट से गुणांक फाइल गायब होने के कारण तैनाती में देरी हो रही है। विभागीय अधिकारी की मानें तो डायट से उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का गुणांक मेरिट से मिलान करने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसटी हुसैन ने बताया कि विभाग ने आनलाइन नियुक्ति पत्र देने के लिए सभी सूचनाएं सचिव बेसिक शिक्षा कार्यालय मुहैया करा दी गई हैं। डायट से गुणांक फाइल आते ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

                                      (साभार-अमर उजाला)
शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों को आनलाइन मिलेगा नियुक्ति पत्र Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:44 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.