अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु अब ऑफलाइन आवेदन व प्रत्यावेदन भी : अंतिम तिथि 12.06.2013
सूचना/विज्ञप्ति
जनपदों द्वारा अध्यापक/अध्यापिकाओं से संबंधित विवरण उपलब्ध ना कराये जाने के कारण जिन अभ्यर्थियों द्वारा स्थानातरण हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं किये जा सकें हैं ऐसे अभ्यर्थी http://www.upbasiceducationboard.in/tr.pdf से आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में सभी प्रविष्टियों को भरते हुये संगत अभिलेखों सहित प्रत्येक दशा में कार्यरत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 12.06.2013 तक जमा कर सकते हैं | आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व अध्यापक/अध्यापिका जनपद के लेखाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन पत्र में पैनकार्ड, खाता संख्या, आदि से संबंधित विवरण को सत्यापित भी करा लें | इसके साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु निर्धारित प्रक्रियानुसार ऑनलाइन आवेदन कर दिया है किन्तु जिनकी सैलरी डाटा से संबंधित प्रविष्टियां त्रुटिपूर्ण प्रदर्शित हो रही हैं वे कार्यरत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस आशय का प्रत्यावेदन भी दिनांक 12.06.2013 तक उपलब्ध करा दें, जिससे कि त्रुटियों का निवारण हो सके |
आवेदन पत्र का प्रारूप -:
अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु अब ऑफलाइन आवेदन व प्रत्यावेदन भी : अंतिम तिथि 12.06.2013
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:54 AM
Rating:
1 comment:
prtyaveden dene ke liye form fill krna hoga ya application likh kr dena hoga.
Post a Comment