कोडिंग, AI और डिजिटल साक्षरता में दक्ष होंगी कस्तूरबा विद्यालयों की 10 हजार छात्राएं, HCL के जल्द शुरू होगा सहयोग से प्रशिक्षण

कोडिंग, AI और डिजिटल साक्षरता में दक्ष होंगी कस्तूरबा विद्यालयों की 10 हजार छात्राएं, HCL के जल्द शुरू होगा सहयोग से प्रशिक्षण


लखनऊ। प्रदेश की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में पढ़ने वाली 10 हजार से अधिक छात्राएं भी कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डिजिटल साक्षरता के बारे में दक्ष होंगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एचसीएल के सहयोग से इन छात्राओं को इसके बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए आवश्यक औपचारिकता पूरी की जाएगी।


प्रदेश में 746 केजीबीवी की छात्राओं को भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए शिक्षा शिक्षण कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में अब उन्हें आधुनिक व आज की जरूरत के क्षेत्र में भी दक्ष बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत पहले चरण में 146 केजीबीवी चिह्नित किए गए हैं।

समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एचसीएल के सहयोग से छात्राओं को एआई, कोडिंग व डिजिटल साक्षरता के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा। आज के समय में छात्राओं को डिजिटल रूप से साक्षर होना काफी जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए यह कवायद शुरू की गई है। 
कोडिंग, AI और डिजिटल साक्षरता में दक्ष होंगी कस्तूरबा विद्यालयों की 10 हजार छात्राएं, HCL के जल्द शुरू होगा सहयोग से प्रशिक्षण Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:51 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.