चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई : हर जिले में होगा एक आदर्श स्कूल
बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की अच्छी शिक्षा देने के लिए नई पहल करने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के कुछ चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए अच्छे स्कूलों को चिह्नित कर इनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षकों को लगाया जाएगा। इसके अलावा हर जिले में एक आदर्श परिषदीय स्कूल चिह्नित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए।
हर जिले में होगा एक आदर्श परिषदीय स्कूल
उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए, ताकि अभिभावक निजी स्कूलों का मोह छोड़कर बच्चों को परिषदीय स्कूलों में भेजें। परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए खंड शिक्षाधिकारी, प्रधानाध्यापक और शिक्षक की सामूहिक जिम्मेदारी होगी। इसलिए नामांकन के साथ ही बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए।
चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई : हर जिले में होगा एक आदर्श स्कूल
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:05 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment