वर्ष 2015 में 11 छुट्टियां शनिवार-रविवार को : होली व दीपावली पर लगातार चार-पांच दिन रहेगा अवकाश


लखनऊ। छुट्टियों के मामले में नया वर्ष 2015 सचिवालय व राज्यकर्मियों को थोड़ा मायूस कर सकता है। अगले वर्ष 11 सार्वजनिक अवकाश शनिवार-रविवार को पड़ रहे हैं। 2014 में ऐसी छुट्टियां केवल पांच रही हैं। यद्यपि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले दफ्तरों के कर्मियों को नए साल में होली व दीपावली पर लगातार चार-पांच दिन अवकाश मिलने का संयोग बन रहा है।

मुख्य सचिव आलोक रंजन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अगले वर्ष कुल 34 सार्वजनिक (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कुल 25) व 17 निर्बन्धित अवकाश होंगे। सचिवालय, विभागाध्यक्ष व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू हैं, वहां नए वर्ष में 34 में 23 छुट्टियां ही मिल सकेंगी, क्योंकि शेष 11 सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं। रविवार चार जनवरी को बारावफात है वहीं 22 मार्च रविवार को चेटीचंद, शनिवार 28 मार्च को राम नवमी, रविवार पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती, रविवार 26 अप्रैल को मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स, तीन मई रविवार को हजरत अली का जन्मदिन, 18 जुलाई शनिवार को ईद, 15 अगस्त शनिवार को स्वतंत्रता दिवस, 29 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन, पांच सितंबर शनिवार को जन्माष्टमी व 24 अक्टूबर शनिवार को मुहर्रम पड़ रहा है। सरकार ने अगले वर्ष के सार्वजनिक अवकाशों की सूची में पहली बार पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप जयंती, 26 अप्रैल को मुईनुद्दीन चिश्ती और 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर अवकाश को शामिल किया है।

लगातार चार-पांच दिन भी अवकाश : नए वर्ष में लगातार चार-पांच दिन भी अवकाश पड़ेंगे। अगले वर्ष दीपावली का अवकाश बुधवार 11 नवंबर को पड़ रहा है। गुरुवार को गोवर्धन पूजा व शुक्रवार को भैयादूज का अवकाश रहेगा, जबकि पांच दिवसीय कार्यालय में शनिवार व रविवार की बंदी रहेगी ही। होलिका दहन की पांच मार्च गुरुवार व छह को होली का अवकाश होने के बाद शनिवार व रविवार की छुट्टी पड़ रही है। दो अप्रैल गुरुवार महावीर जयंती व तीन अप्रैल को गुड फ्राईडे होने से भी लगातार चार दिन की छुट्टी मिल सकेगी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 4 मई बुद्ध पूर्णिमा सोमवार को होने और 17 जुलाई अलविदा, 25 सितंबर बकरीद, दो अक्टूबर गांधी जयंती व 25 दिसंबर क्रिसमस-डे का अवकाश शुक्रवार को होने से तीन दिन की छुट्टी का मजा भी लिया जा सकेगा।

एक अवकाश पर चार छुट्टियां : अगले वर्ष मात्र एक दिन का अवकाश लेकर भी चार दिन आराम से छुट्टी मनायी जा सकेगी। मसलन, 17 फरवरी महाशिवरात्रि, 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती, 13 अक्टूबर अग्रसेन जयंती, 27 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती का अवकाश मंगलवार को पड़ रहा है। महाशिवरात्रि 27 फरवरी, कार्तिक पूर्णिमा छह नवंबर व क्रिसमस-डे 25 दिसंबर का अवकाश गुरुवार को रहेगा। ऐसे में सोमवार या शुक्रवार का एक दिन का अवकाश लेने पर चार दिन की छुट्टी मिल जाएगी।

निर्बन्धित अवकाश होंगे 17 : अगले वर्ष भी 17 निर्बान्धित अवकाश रहेंगे। पूर्व की भांति अगले वर्ष भी पांच जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती व 24 नवंबर गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवकाशों को कार्यकारी आदेशों के तहत रखा गया है। तीन स्थानीय अवकाश डीएम घोषित कर सकेंगे। कार्यकारी व डीएम द्वारा घोषित अवकाश, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले कार्यालयों में लागू नहीं होंगे।

नौ छुट्टियां एनआइए के अधीन नहीं : एनआइए (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट) के अधीन अगले वर्ष नौ छुट्टियां नहीं रहेंगी। 22 मार्च चेटीचंद, पांच अप्रैल महर्षि कश्यप जयंती, 20 अप्रैल परशुराम जयंती, 26 अप्रैल मुईनुद्दीन चिश्ती उर्स, 17 जुलाई अलविदा, 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा, 13 अक्टूबर महाराजा अग्रसेन, 27 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि जयंती तथा 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन का सार्वजनिक अवकाश एनआइए के अधीन नहीं रहेगा। एनआइए के तहत होने वाले सार्वजनिक अवकाश में ही बैंक व ट्रेजरी बंद रहते हैं।

खबर साभार : दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
वर्ष 2015 में 11 छुट्टियां शनिवार-रविवार को : होली व दीपावली पर लगातार चार-पांच दिन रहेगा अवकाश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.