कार्यालय अधीक्षक बने प्रशासनिक अधिकारी : क्लर्क बने सहायक, वेतन भी बढ़ेगा; पदनाम, वेतन बैंड आदि के पुनर्गठन की स्वीकृति के सम्बन्ध में आदेश
लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों के पदनाम, वेतन बैंड आदि के पुनर्गठन की स्वीकृति के सम्बन्ध में आदेश
सबसे नीचे देखें !
बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिकीय संवर्ग का पदनाम बदलते हुए नया वेतनमान देने संबंधी नया शासनादेश सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने जारी कर दिया है। कार्यालय अधीक्षक को अब प्रशासनिक अधिकारी के नाम से जाना जाएगा। उनका ग्रेड पे 4200 से बढ़ाकर 4600 रुपये कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में करीब 4500 लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी हैं।
शासनादेश के मुताबिक कनिष्ठ लिपिक कनिष्ठ सहायक कहलाएंगे। उन्हें वेतन 5200-20200, ग्रेड पे 2000 मिलेगा। वरिष्ठ लिपिक वरिष्ठ सहायक कहलाएंगे और वेतन 5200-20200, ग्रेड पे 2800 मिलेगा। वरिष्ठ सहायक पांच साल की सेवा के बाद प्रधान सहायक कहलाएंगे और उन्हें 4200 का ग्रेड पे दिया जाएगा। लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों को यह लाभ मार्च 2011 से दिया जाएगा।
खबर साभार : अमर उजाला
खबर साभार : हिन्दुस्तान
करीब चार हजार लिपिक संवर्ग को मिली सौगात
हर कर्मचारी को दो से तीन हजार रुपए का मिलेगा लाभ
पदनाम व वेतनबैंड में हुआ परिवर्तन
खबर साभार : डीएनए
करीब चार हजार लिपिक संवर्ग को मिली सौगात
हर कर्मचारी को दो से तीन हजार रुपए का मिलेगा लाभ
पदनाम व वेतनबैंड में हुआ परिवर्तन
लखनऊ। नया साल आने पहले ही राज्य सरकार ने माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिक संवर्ग के चार हजार से ज्यादा कर्मचारियों को पदनाम व वेतनबैंड आदि के पुनगर्ठन की मंजूरी दे दी है। अब कनिष्ठ लिपिक का पदनाम कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ लिपिक का पदनाम वरिष्ठ सहायक तथा कार्यालय अधीक्षक का पदनाम प्रशासनिक अधिकारी हो गया है। इस बदलाव से इनके वेतन बैंड में भी परिवर्तन हो गया। सरकार के इस फैसले से प्रत्येक कर्मचारी को दो से तीन हजार रुपए का प्रतिमाह फायदा होने की उम्मीद है। इस संबंध में बुधवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शासनादेश जारी कर दिया।
इस शासनादेश से प्रदेश के सभी शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), जिला विालय निरीक्षक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सहित सभी राजकीय माध्यमिक विालयों में कार्यरत राजकीय लिपिक संवर्ग के 4403 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। कनिष्ठ लिपिक से कनिष्ठ सहायक पदनाम होने के बाद पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन बैंड-1 रुपए 5200-20200 एवं ग्रेड वेतन 2000 रुपए अनुमन्य होगा। इसी तरह वरिष्ठ लिपिक से वरिष्ठ सहायक पदनामित होने के बाद इस वर्ग के कर्मचारियों को वेतन बैंड 5200-20200 एवं ग्रेड वेतन 2800 अनुमन्य होगा। जबकि कार्यालय अधीक्षक का पदनाम प्रशासनिक अधिकारी करते हुए वेतन बैंड-2 में 9300-34800 एवं ग्रेड वेतन 4600 अनुमन्य होगा। बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी होने के बाद शिक्षा भवन सहित अन्य विभाग के अन्य कार्यालयों में कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जनपदीय सचिव दुर्गेश नंदन त्रिपाठी ने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए शिक्षा भवन में मिठाई भी बंटवाई।
इस शासनादेश से प्रदेश के सभी शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), जिला विालय निरीक्षक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सहित सभी राजकीय माध्यमिक विालयों में कार्यरत राजकीय लिपिक संवर्ग के 4403 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। कनिष्ठ लिपिक से कनिष्ठ सहायक पदनाम होने के बाद पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन बैंड-1 रुपए 5200-20200 एवं ग्रेड वेतन 2000 रुपए अनुमन्य होगा। इसी तरह वरिष्ठ लिपिक से वरिष्ठ सहायक पदनामित होने के बाद इस वर्ग के कर्मचारियों को वेतन बैंड 5200-20200 एवं ग्रेड वेतन 2800 अनुमन्य होगा। जबकि कार्यालय अधीक्षक का पदनाम प्रशासनिक अधिकारी करते हुए वेतन बैंड-2 में 9300-34800 एवं ग्रेड वेतन 4600 अनुमन्य होगा। बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी होने के बाद शिक्षा भवन सहित अन्य विभाग के अन्य कार्यालयों में कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जनपदीय सचिव दुर्गेश नंदन त्रिपाठी ने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए शिक्षा भवन में मिठाई भी बंटवाई।
खबर साभार : डीएनए
कार्यालय अधीक्षक बने प्रशासनिक अधिकारी : क्लर्क बने सहायक, वेतन भी बढ़ेगा; पदनाम, वेतन बैंड आदि के पुनर्गठन की स्वीकृति के सम्बन्ध में आदेश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:30 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment