92 हजार शिक्षा मित्र मार्च में बनेंगे सहायक अध्यापक : फरवरी में शुरू होगी समायोजन की प्रक्रिया
- 92 हजार शिक्षा मित्र मार्च में बनेंगे सहायक अध्यापक
- फरवरी में शुरू होगी समायोजन की प्रक्रिया
- बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा शीघ्र उपलब्ध कराएं प्रस्ताव
लखनऊ। दूरस्थ शिक्षा से सफलतापूर्वक दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर मार्च में समायोजित कर अप्रैल तक जॉइनिंग दे दी जाएगी। यही नहीं पिछड़े ब्लॉकों में समायोजन की अनिवार्यता भी नहीं रहेगी। नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में यदि शिक्षकों की जरूरत हुई तो शिक्षा मित्रों को वहां भी समायोजित किया जाएगा। हाईकोर्ट में शिक्षा मित्रों के मामले में चल रही सुनवाई में बेसिक शिक्षा विभाग अपना मजबूत पक्ष रखेगा, जिससे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की दलीलों को खारिज किया जा सके। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह सहमति बनी है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता, बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों का रिजल्ट जारी हो चुका है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसकी सूचना भी शासन को दे दी है। इसलिए दूसरे चरण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाए।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ऐसा जारी किया जाए जिससे अप्रैल में स्कूल खुलने तक उनकी जॉइनिंग हो जाए। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 31 जनवरी को समाप्त होने के बाद शिक्षा मित्रों के समायोजन का कार्यक्रम फरवरी में जारी करते हुए मार्च में समायोजन प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल में जॉइन करा दिया जाए। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक से यथाशीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।
शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। एनसीटीई ने हाईकोर्ट में शिक्षा मित्रों को मात्र संविदा कर्मी माना है, साथ में यह भी कहा है कि शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य है। शिक्षा मित्र टीईटी पास नहीं हैं। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को बिना टीईटी के ही सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जा चुका है।
खबर साभार : अमर उजाला
शिक्षा मित्रों का मार्च तक समायोजन
92 हजार शिक्षक होंगे लाभान्वित
पहले चरण में 58826 शिक्षा मित्रों का हुआ समायोजन
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 58826 शिक्षा मित्रों का सहायक शिक्षक पद पर समायोजन किया जा चुका है। इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह और वसीम अहमद ने स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।
खबर साभार : दैनिक जागरण
शिक्षा मित्रों का मार्च तक समायोजन
92 हजार शिक्षक होंगे लाभान्वित
पहले चरण में 58826 शिक्षा मित्रों का हुआ समायोजन
लखनऊ : सरकार दूसरे चरण में मार्च तक 92 हजार शिक्षा मित्रों का
समायोजन करेगी। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने गुरुवार को
दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी पास शिक्षा मित्रों के
समायोजन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधान भवन
स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान शिक्षा
की गुणवत्ता में सुधार पर भी जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 58826 शिक्षा मित्रों का सहायक शिक्षक पद पर समायोजन किया जा चुका है। इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह और वसीम अहमद ने स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।
- क्षेत्र में नहीं होगा बदलाव
- 90 हजार शिक्षामित्रों को मार्च तक नौकरी
बैठक में इस पर सहमति बन गई है कि नगर और ग्रामीण क्षेत्र के
शिक्षामित्रों को वहीं पर तैनाती दी जाएगी जिस क्षेत्र में वे तैनात हैं।
पहले बैच में नगर क्षेत्र के शिक्षामित्रों को ग्रामीण क्षेत्र में तैनाती
दिए जाने की शिकायतें हैं। वहीं, रोस्टर प्रणाली भी खत्म हो सकती है यानी
पिछड़ा व समान ब्लॉक में एक समान तैनाती दी जाएगी। अभी तक पिछड़े ब्लॉकों
में तैनाती पहले होती है।
लखनऊ प्रमुख
संवाददातालगभग 90 हजार शिक्षामित्र मार्च तक सरकारी प्राइमरी स्कूलों में
सहायक अध्यापक बन जाएंगे। इन शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण पूरा हो
चुका है। फरवरी के अंतिम हफ्ते से शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों की जांच
की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, मार्च तक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है।
सहमति बनी: बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार
को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। दरअसल, इन शिक्षामित्रों का रिजल्ट
तो घोषित कर दिया गया लेकिन अभी तक अंकपत्र नहीं छप पाए हैं। संख्या
ज्यादा होने के कारण इन्हें छपने में समय लगेगा। वहीं, इसमें 20 हजार ऐसे
शिक्षामित्र हैं जिनका रिजल्ट रोका गया है यानी अपूर्ण हैं। इन्हें भी
पूरा करने के लिए समय दिया गया है। इस समय 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती,
29,334 जूनियर शिक्षक भर्ती, 15 हजार बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त सहायक
अध्यापक भर्ती की चल रही है।
खबर साभार : हिंदुस्तान |
92 हजार शिक्षा मित्र मार्च में बनेंगे सहायक अध्यापक : फरवरी में शुरू होगी समायोजन की प्रक्रिया
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:14 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment