समायोजन के लिए गरजे शिक्षामित्र, द्वितीय चरण के लिए टाइम टेबल जारी करने की मांग : शिक्षा निदेशालय पहुंचकर सचिव को दिया गया ज्ञापन

  • प्रदर्शन : द्वितीय चरण के लिए टाइम टेबल जारी करने की मांग
  • समायोजन के लिए गरजे शिक्षामित्र
  • शिक्षा निदेशालय पहुंचकर सचिव को दिया गया ज्ञापन
द्वितीय चरण में प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 90 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन की मांग पर सोमवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया गया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर समायोजन का टाइम टेबल जल्द जारी करने की मांग की गई।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ से जुड़े शिक्षामित्रों ने तृतीय चरण के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं शासनादेश के अनुरूप कराने की मांग की। साथ ही समायोजित शिक्षामित्रों को 10वीं-12वीं के सत्यापन के आधार पर दिसम्बर 2014 तक के वेतन भुगतान की मांग की।

समायोजन में 30 किमी. दूरी के दायरे के स्कूलों में समायोजित शिक्षामित्रों को सुविधानुसार पास के ब्लाकों में पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, अरुण पटेल, सुनील तिवारी, जनार्दन पांडेय, विनय सिंह, घनश्याम दत्त मिश्र, बीएल यादव आदि शामिल थे।वहीं, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, शारदा शुक्ला, अख्तर, विनय, राजकुमार आदि ने सचिव को ज्ञापन देकर समायोजन का टाइम टेबल जारी करने की मांग की। उनका कहना है कि दूसरे बैच का समायोजन दिसम्बर 2014 में ही हो जाना था लेकिन दो महीने बाद भी कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी है।

खबर साभार :   हिन्दुस्तान 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
समायोजन के लिए गरजे शिक्षामित्र, द्वितीय चरण के लिए टाइम टेबल जारी करने की मांग : शिक्षा निदेशालय पहुंचकर सचिव को दिया गया ज्ञापन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:57 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.