मिड-डे मील में केंद्र की हिस्सेदारी बढ़ी, केंद्र की ओर से 32% को बढ़ाकर अब 42% कर दिया गया
- मिड-डे मील में केंद्र की हिस्सेदारी बढ़ी
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता सुधारने के लिए केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। केन्द्र सरकार ने मिड-डे मील के लिए दी जाने वाली धनराशि में दस फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अभी तक केंद्र की ओर से 32 फीसदी धनराशि दी जाती थी, जो बढ़ाकर अब 42 फीसदी कर दी गई है।
केंद्र सरकार की ओर की गई इस बढ़ोतरी से देश भर में मिड-डे मील से जुड़े 10.33 करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि एमडीएम स्कीम के लिए शैक्षिक सत्र 2015-16 के लिए 9236 करोड़ जारी किया गया है।
मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि मिड-डे मील की क्वालिटी एवं इसे तैयार करने में सुरक्षा बरतने के लिए धन में की गई बढ़ोतरी कारगर कदम साबित होगी। अभी यह शिकायत सामने आती रही है कि मिड-डे मील की क्वालिटी ठीक नहीं है, इसमें सुरक्षा मानक का पालन नहीं किया जाता है। इस कारण से बच्चे दूषित भोजन के कारण बीमार पड़ जाते हैं।
खबर साभार : अमर उजाला
मिड-डे मील में केंद्र की हिस्सेदारी बढ़ी, केंद्र की ओर से 32% को बढ़ाकर अब 42% कर दिया गया
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment