बीटीसी-2014 सत्र से डायट में लेंगे बढ़ी हुई फीस, फिलहाल 4600 रुपये है एक साल की फीस, सालाना फीस अब 10,200 रुपए होगी

  • सरकारी प्रस्ताव
  •   फिलहाल 4600 रुपये है एक साल की फीस
  • बीटीसी की सालाना फीस 10,200 रुपये
  • बीटीसी-2014 सत्र से डायट में लेंगे बढ़ी हुई फीस
  • ’ 2010 के बाद सरकार बढ़ाने जा रही है शुल्क

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित बीटीसी कोर्स की सालाना फीस अब 10,200 रुपए होगी। जल्द शुरू होने जा रहे बीटीसी-14 सत्र से प्रशिक्षुओं से बढ़ी फीस ली जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डायटों में संचालित बीटीसी कोर्स की फीस बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।

फीस वृद्धि के बाद प्रशिक्षुओं को दो साल के कोर्स पर 20,400 रुपए खर्च करने होंगे। फिलहाल डायट में सालाना 4600 रुपए यानि पूरे कोर्स के लिए 9200 रुपए शुल्क के रूप में लिए जाते हैं। 2010 से सरकारी फीस में वृद्धि नहीं हुई थी। लेकिन बढ़ती महंगाई और 2013 बैच से पेपर की संख्या तीन से बढ़कर आठ होने के बाद फीस बढ़ाने का निर्णय लिया गया।बीटीसी-14 सत्र से प्रशिक्षुओं से प्रायोगिक परीक्षा के मद में 200 रुपए सालाना लिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश की 62 डायटों में बीटीसी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि संशोधित फीस का प्रस्ताव शासन को भेजा है मंजूरी के बाद अगले सत्र से बढ़ी फीस ली जाएगी।पिछले साल बढ़ाई निजी कॉलेजों की फीस:सरकार ने निजी कॉलेजों की फीस पिछले साल 41 हजार कर दी थी। पहले निजी कॉलेजों की फ्री और पेड सीट के लिए 22 व 44 हजार रुपए फीस थी। 

खबर साभार :  हिन्दुस्तान 



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


बीटीसी-2014 सत्र से डायट में लेंगे बढ़ी हुई फीस, फिलहाल 4600 रुपये है एक साल की फीस, सालाना फीस अब 10,200 रुपए होगी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 11:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.