परिषदीय स्कूलों में 20 जुलाई से बंटेगी मुफ्त यूनिफार्म : आईवीआरएस से यूनिफार्म वितरण तिथि की दी जाएगी सूचना
- शासनादेश जारी, 30 अगस्त तक सभी बच्चों बांटने का आदेश
लखनऊ।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8 तक के करीब पौने दो करोड़ बच्चों
को 20 जुलाई से दो सेट मुफ्त यूनिफार्म बांटने का काम शुरू हो जाएगा। 30
अगस्त तक सभी बच्चों को इसका वितरण हो जाएगा। विद्यालय प्रबंध समिति के
माध्यम से यूनिफार्म बंटवाई जाएगी और प्रत्येक जिले में जिलाधिकारियों की
अध्यक्षता में इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मंगलवार
को शासनादेश जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
बच्चों
को मुफ्त यूनिफार्म देने के लिए जिलों को बजट का 75 फीसदी तत्काल जारी कर
दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी बजट मिलते ही तीन दिन के अंदर
विद्यालयवार प्रबंध समिति के खाते में राशि जारी कर देंगे और दो दिन के
अंदर इसका प्रमाण पत्र मुख्यालय को भेज देंगे। यूनिफार्म बांटने की जानकारी
जुलाई से सितंबर तक माह में कम से कम एक बार जरूर दी जाएगी। विद्यालय
प्रबंध समिति यूनिफार्म वितरण के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगी। यह समिति
यूनिफार्म खरीदने के लिए चार सदस्यीय समिति बनाएगी।
प्रधानाध्यापक
इसके सदस्य सचिव होंगे। 20,000 रुपये तक यूनिफार्म लेने के लिए कोटेशन
प्राप्त किए जाएंगे और एक लाख या उससे अधिक की खरीद पर टेंडर प्रक्रिया
अपनाई जाएगी। विद्यालय प्रबंध समिति
यूनिफार्म सिलवा कर बच्चों को देगी। इसके लिए सहायता समूह, महिला समूह या
स्थानीय दर्जी की सहायता ली जाएगी। आपूर्तिकर्ता को पहले 75 फीसदी भुगतान
किया जाएगा और बच्चों की नाप का यूनिफार्म मिलने पर शेष 25 फीसदी दिया
जाएगा। भुगतान चेक से होगा। इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) से
यूनिफार्म वितरण तिथि की सूचना दी जाएगी।
- टास्क फोर्स करेगी जांच
स्कूलों
में यूनिफार्म वितरण की जांच के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स बनाई जाएगी।
टास्क फोर्स एक सप्ताह के अंदर स्कूलों का निरीक्षण करेगी। वितरण में
गड़बड़ी पर स्कूल के प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष के
खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 20 जुलाई
से एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और किसी भी तरह की शिकायत होने पर तत्काल
कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह प्रदेश स्तर पर टोल फ्री नंबर 18001805553 पर
यूनिफार्म वितरण में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।
खबर साभार : अमर उजाला
परिषदीय स्कूलों में 20 जुलाई से बंटेगी मुफ्त यूनिफार्म : आईवीआरएस से यूनिफार्म वितरण तिथि की दी जाएगी सूचना
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:12 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:12 AM
Rating:


No comments:
Post a Comment