बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया जुलाई अंत से शुरू होने की उम्मीद : शिक्षक पात्रता परीक्षा सितंबर से पहले शुरू होने के आसार नहीं
लखनऊ
: बीटीसी-2014 सत्र शुरू करने के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने सात
जुलाई को शासनादेश जारी कर भले ही दो दिन के अंदर विज्ञापन प्रकाशित करने
का निर्देश दिया हो लेकिन इसकी प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के आखिरी हफ्ते में
ही शुरू होने की उम्मीद है। वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की चयन
प्रक्रिया सितंबर से पहले शुरू होने के आसार नहीं हैं। सचिव परीक्षा
नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव और एनआइसी अधिकारियों की बैठक से ऐसे
संकेत मिले हैं। बीटीसी सत्र 2014 की चयन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को
ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर के सर्वर और
साफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा। बैठक में एनआइसी के अधिकारियों ने सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी को बताया कि ऑनलाइन आवेदन में बैंकों को आवेदन
शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया में यदि कोई बदलाव आता है तो एनआइसी को
सॉफ्टवेयर का सेक्योरिटी ऑडिट कराना होता है। इसमें कुछ वक्त लगेगा। बैठक
में हुई बातचीत के आधार पर सहमति बनी कि बीटीसी सत्र 2014 का विज्ञापन
जुलाई के आखिरी हफ्ते में प्रकाशित किया जा सकता है।
यह भी तय हुआ कि बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही टीईटी के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की जाए। वजह यह है कि बीटीसी में भी लाखों की संख्या में आवेदन आते हैं। बीटीसी चयन प्रक्रिया में एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा।
बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया जुलाई अंत से शुरू होने की उम्मीद : शिक्षक पात्रता परीक्षा सितंबर से पहले शुरू होने के आसार नहीं
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:56 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment