बीटीसी की 9050 सीटें और बढ़ीं : सरकार ने 181 और निजी कॉलेजों को दी संबद्धता
लखनऊ।
बीटीसी करने वालों को अब अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकारी और
निजी कॉलेजों को मिलाकर बीटीसी की अब इतनी सीटें होंगी कि छात्रों को तुरंत
दाखिला मिल जाएगा। राज्य सरकार ने इस साल 181 और निजी कॉलेजों को संबद्धता
दे दी है। इन कॉलेजों को संबद्धता देने के बाद बीटीसी की 9050 सीटें और
बढ़ जाएंगी। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल 883 बीटीसी कॉलेजों में कुल
54,600 सीटें हो गई हैं। इनमें निजी कॉलेजों में 44,150 सीटें और सरकारी
कॉलेजों यानी डायटों में 10,450 सीटें हैं।
प्राइमरी
स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। इसलिए प्रदेश में
बीटीसी करने वालों की संख्या काफी रहती है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा
परिषद (एनसीटीई) से मान्यता लेने वालों को राज्य सरकार संबद्धता देती है।
इसके लिए सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति बनी है।
इस समिति ने इस बार 181 कॉलेजों को संबद्धता देने का निर्णय किया था। सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन स्तर से
इन कॉलेजों को संबद्धता देने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। प्रत्येक
निजी कॉलेज में 50 सीटें होती हैं। इन पर दाखिला राज्य सरकार करती है। निजी
कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा नहीं होता।
बीटीसी की 9050 सीटें और बढ़ीं : सरकार ने 181 और निजी कॉलेजों को दी संबद्धता
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:49 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment