पांच लाख बच्चों को आधुनिक किचन का भोजन, अक्षयपात्र को वाराणसी, आगरा, कानपुर नगर, कन्नौज और इटावा में सेंट्रलाइज्ड किचन के लिए वित्तीय सहायता का प्रस्ताव
लखनऊ : प्रदेश के पांच और जिलों में स्कूली बच्चों को मिड-डे मील योजना के तहत अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था के माध्यम से पूर्णत: मशीनीकृत और आधुनिक किचन में सफाई से पकाया गया गर्म भोजन सुलभ कराने की तैयारी है। इसके लिए मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण ने वाराणसी, आगरा, कानपुर नगर, कन्नौज और इटावा में अक्षयपात्र फाउंडेशन को केंद्रीयकृत किचेन बनवाने के लिए वित्तीय सहायता का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
प्रत्येक जिले में प्रस्तावित केंद्रीयकृत किचेन में रोजाना एक लाख बच्चों के लिए खाना पकाने की क्षमता होगी। सन 2015 से लखनऊ में स्कूली बच्चों को पूर्णत: मशीनीकृत, केंद्रीयकृत किचन में पकाया गया गुणवत्तायुक्त गर्म भोजन उपलब्ध हो रहा है। सरकार ने कानपुर नगर, आगरा, कन्नौज, वाराणसी और इटावा में भी मिड-डे मील योजना के तहत स्कूली बच्चों को अक्षयपात्र फाउंडेशन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। केंद्रीयकृत किचन के निर्माण के लिए संस्था को जमीन दस साल के लाइसेंस पर उपलब्ध कराने का प्रावधान है जिसका नवीनीकरण पांच-पांच वर्षों के लिए कार्य संतोषजनक पाए जाने पर करने की व्यवस्था है। संस्था को लाइसेंस की अवधि तक सिर्फ भूमि के उपयोग की इजाजत होगी।
No comments:
Post a Comment