बीएड : 2510 कॉलेजों में 2.53 लाख छात्रों को मिलेगा प्रवेश, 10 जुलाई से होगी काउंसलिंग, देखें टॉपर्स की सूची

बीएड : 2510 कॉलेजों में 2.53 लाख छात्रों को मिलेगा प्रवेश, 10 जुलाई से होगी काउंसलिंग, देखें टॉपर्स की सूची


झांसी। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। 10 जुलाई से प्रदेश भर के 2510 बीएड कॉलेजों में 2.53 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी।

बीएड में प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। प्रदेश भर में बीएड के 2510 महाविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें लगभग 2.53 लाख सीटें हैं। इसमें 117 राजकीय और अनुदानित महाविद्यालय हैं। जिनमें 7,800 सीट पर प्रवेश दिया जाएगा। 

इसके अलावा 2393 महाविद्यालयों में 2,45,220 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। 10 जुलाई से इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें 4,22,871 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। प्रवेश के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट जारी की गई है। कुलपति मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी कुछ महाविद्यालयों से सीटों की जानकारी आना बाकी हैं। 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा- 2023 का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में वाराणसी जिले की शालिनी पटेल ने 400 में से 370 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है जबकि कानपुर के राहुल ने दूसरा, प्रयागराज जिले के मातेश्वर प्रसाद ने तीसरा और मथुरा जिले की ज्योति सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया है।


उच्च शिक्षा मंत्री उपाध्याय ने बीएड टॉपर्स को फोन कर दी बधाई

लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को फोन करके बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 15 जून को प्रदेश में 1108 परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इसमें 4,72,882 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। 



UP B.Ed JEE Result : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, चेक करें रिजल्ट और जानें काउंसलिंग की कब से होगी शुरूआत?



उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार 30 जून को नतीजे घोषित कर दिए हैं। https://www.bujhansi.ac.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे चेक कर सकते है।


आपको बता दें कि 15 जून को यूपी बीएड परीक्षा आयोजित की गई थी। सुबह नौ से 12 बजे की पहली पाली में सामान्य अध्ययन के 50 और भाषा (हिन्दी या अंग्रेजी) के 50 कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। दो से पांच बजे की दूसरी पाली में तर्कशक्ति या रीजनिंग से 50 और विषय से 50 कुल, 100 प्रश्न पूछे गए थे।






नतीजों के बाद अब यूपी के कॉलेजों में बीएड के लिए एडमिशन शुरू होंगे, इसके के काउंसलिंग शुरू होगी। आपको बता दें कि 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद है। 



यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा, 4.23 लाख परीक्षार्थियों की किस्मत का होगा फैसला

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के बाद बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल हुए प्रदेश के चार लाख तेईस हजार परीक्षार्थियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा।


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए 1108 परीक्षा केंद्रों पर 15 जून को परीक्षा का बीएड प्रवेश आयोजन किया गया था, जिस में पंजीकृत  4,72,000 अभ्यर्थियों में से 4,23,000 शामिल हुए थे।


शासन ने विश्वविद्यालय को 30 जून तक प्रदेश परीक्षा का परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम पूरा कर लिया गया है।


कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार किया जा चुका है। यह शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बाद जारी कर दिया जाएगा। 


बीएड : 2510 कॉलेजों में 2.53 लाख छात्रों को मिलेगा प्रवेश, 10 जुलाई से होगी काउंसलिंग, देखें टॉपर्स की सूची Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:48 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.