अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थान्तरण : 12 सितंबर से 20 सितंबर तक बना सकेंगे जोड़ा(Pair), आदेश जारी
अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण को सात जिलों में कार्यवाही अपूर्ण, प्रक्रिया हो रही प्रभावित
लंबित कुल 281 मामलों में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण मामले में सात जिलों में कार्यवाही अपूर्ण है।
परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने शिक्षकों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधानुसार अपडेट किए जाने एवं शिक्षक व शिक्षिका दवारा जोड़ा बनाए जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए थे। सात जिलों में यह कार्यवाही अब तक पूर्ण नहीं की गई है, जिसके कारण कार्यवाही प्रभावित हो रही है।
सचिव के अनुसार संभल में 111, आजमगढ़ में 96, अयोध्या में 55 जौनपुर में 13, झांसी में तीन गाजियाबाद में दो एवं लखनऊ में एक प्रकरण लंबित हैं। इस तरह लंबित कुल 281 मामलों में शनिवार की मध्य रात्रि तक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। सचिव ने बताया है कि शिक्षक एवं शिक्षिका को जिसके साथ अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण किया जाना है, उस शिक्षक एवं शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के उपरांत उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
इसे संबंधित शिक्षक व शिक्षिका के साथ साझा करना होगा, जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरांत एक दूसरे शिक्षक व शिक्षिका का आवेदन पत्र अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए मान्य किया जाएगा।
अंतर्जनपदीय परस्पर तबादले के लिए 12 सितंबर से शिक्षक बनाएंगे जोड़ा
लखनऊ। बेसिक शिक्षा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए जोड़ा (पेयर) बनाने की प्रक्रिया 12 से 20 सितंबर के बीच पूरी होगी। इससे पहले बीएसए को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। कई बार तिथि बढ़ाने के बाद भी आधा दर्जन जिले इससे जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके।
विभाग की ओर से एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया जुलाई से शुरू की गई है। इस बीच शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन के बाद, उनकी वैवाहिक स्थिति, असाध्य रोग आदि का विवरण बीएसए को पूरा करने के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया गया। बाद में यह तिथि छह सितंबर तक बढ़ाई गई लेकिन संभल, अयोध्या, आजमगढ़, जौनपुर, गाजियाबाद, झांसी व लखनऊ ने आवश्यक प्रक्रिया नहीं पूरी की।
अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थान्तरण : 12 सितंबर से 20 सितंबर तक बना सकेंगे जोड़ा(Pair), आदेश जारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:01 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment