परिषदीय स्कूलों में रखे जाएंगे 5.44 लाख कर्मी, 1.36 लाख स्कूलों में सफाई व सुरक्षा कर्मचारी को संविदा पर किया जाएगा भर्ती, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को रखा गया

परिषदीय स्कूलों में रखे जाएंगे 5.44 लाख कर्मी, 1.36 लाख स्कूलों में सफाई व सुरक्षा कर्मचारी को संविदा पर किया जाएगा भर्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को रखा गया

प्रदेश भर के स्कूलों में साफ- सफाई के साथ चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, चोरी की घटनाओं पर भी लगेगी लगाम


प्रत्येक परिषदीय स्कूल में दो-दो संविदा पर भर्ती किए जाएंगे। 1.36 लाख परिषदीय स्कूलों में 2.72 लाख सफाई कर्मी और इतने ही सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति होगी। इस प्रकार से कुल 5.44 लाख युवाओं की भर्ती इन स्कूलों में की जाएगी। अब स्कूलों में साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया जा सकेगा । इससे शिक्षकों व विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को रखा गया है। कायाकल्प अभियान के तहत स्कूलों की सूरत बदलने के साथ-साथ अब वहां साफ-सफाई और सुरक्षा पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है। अभी स्कूलों में सफाई कर्मी न होने पर बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । जैसे-तैसे जुगाड़ कर स्कूलों की साफ-सफाई कराई जाती है। मजबूरी में कई बार शिक्षक खुद और कई बार वह छात्रों से भी सफाई करवाते हैं। इसे लेकर कई स्कूलों में विवाद भी हुआ है। 


इन भर्तियों से अब विद्यालय का प्रांगण पर्याप्त साफ-सुथरा रहेगा। अच्छे वातावरण में विद्यार्थी बेहतर ढंग पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, सुरक्षा की व्यवस्था न होने से मिड-डे मील के बर्तन सहित कई कीमती सामान स्कूलों से आए दिन चोरी होते हैं। अब 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था होने से चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। संविदा पर भर्ती इन कर्मियों को करीब नौ हजार रुपये तक मानदेय देने की तैयारी है।


परिषदीय स्कूलों में रखे जाएंगे 5.44 लाख कर्मी, 1.36 लाख स्कूलों में सफाई व सुरक्षा कर्मचारी को संविदा पर किया जाएगा भर्ती, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को रखा गया Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.