विद्याज्ञान आवासीय विद्यालयों में प्रवेश आवेदन 30 अक्तूबर तक, कक्षा छह में प्रवेश के लिए तीन दिसंबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा
विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा संबंधी जरूरी 11 बिंदुओं के निर्देश देखें
विद्याज्ञान आवासीय विद्यालयों में प्रवेश आवेदन 30 अक्तूबर तक
विद्याज्ञान आवासीय विद्यालयों में प्रवेश आवेदन 30 अक्तूबर तक, कक्षा छह में प्रवेश के लिए तीन दिसंबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा
लखनऊ। ग्रामीण बच्चों को निशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे विद्याज्ञान आवासीय स्कूलों में नए सत्र 2024- 25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार के सहयोग से चल रहे इन स्कूलों में नए सत्र में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। प्रारंभिक लिखित परीक्षा तीन दिसंबर को होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
शिव नाडर फाउंडेशन बुलंदशहर व सीतापुर में विद्याज्ञान आवासीय स्कूलों का संचालन कर रहा है। इन स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक की आवासीय शिक्षा, भोजन, यूनीफॉर्म, कंप्यूटर शिक्षा, खेलकूद, नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है।
इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए परिषदीय या राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा पांच में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को ग्रामीण क्षेत्रों का निवासी व परिवार की वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए। 31 मार्च 2024 को छात्र की आयु न्यूनतम 10 और अधिकतम 11 साल होनी चाहिए। छात्राओं की न्यूनतम आयु 10 और अधिकतम 12 साल तक होनी चाहिए।
विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्राथमिक लिखित परीक्षा 03 दिसम्बर को, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, देखे विज्ञापन
❤️ वेबसाइट देखें – www.vidyagyan.in/admissions-2024
कक्षा कक्षा 6 हेतु आयु पात्रता
31 मार्च 2024 को आयु बालक हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 11 वर्ष बालिका हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष
शैक्षिक पात्रता
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परिषदीय / राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय/मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण कर कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी
आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ खण्ड शिक्षा अधिकारी/ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परिषदीय / सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय / मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ विद्याज्ञान की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
विद्याज्ञान आवासीय विद्यालयों में प्रवेश आवेदन 30 अक्तूबर तक, कक्षा छह में प्रवेश के लिए तीन दिसंबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
12:12 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment