डीएलएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से, आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी
डीएलएड में दाखिले के लिए 3.36 लाख आवेदन, पहले चरण की काउंसलिंग 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी
प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2023 में दाखिले के लिए प्रदेश भर के राजकीय और निजी डीएलएड कॉलेजों में कुल 3,36,187 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है। आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी। नियामक की वेबसाइट पर कुल पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
इसके बाद अभ्यर्थियों के वर्गवार और श्रेणीवार मेरिट के आधार पर राजकीय और निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने और संस्थान आवंटन के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी। दाखिले के बाद अभ्यर्थियों की सूचना 17 सितंबर तक अपलोड की जाएगी।
दूसरे चरण की काउंसलिंग और कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया 26 अक्तूबर से शुरू होगी, जो 10 नवंबर तक चलेगी। 20 नवंबर तक प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना अपलोड की जाएगी। नए सत्र में प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा। प्रदेश में 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में 10,600 और 2974 निजी डीएलएड कॉलेजों की 2,22,750 सीटों पर प्रवेश होना है।
प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्री धारकों के बाहर होने के बाद से डीएलएड में दाखिले के लिए प्रतियोगियों में रुझान बढ़ गया है। ऐसे में इस बार सीटें फुल होने की उम्मीद है।
21 नवंबर से डीएलएड के प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की होगी शुरुआत
प्रयागराज। सूबे के निजी और राजकीय डीएलएड कॉलेजों में दाखिले के लिए परीक्षा नियामक की तरफ से तीन बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है। 31 अगस्त तक अभ्यर्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में दाखिले के लिए पंजीकरण के बार ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो सितंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद अभ्यर्थी पांच सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट ले सकेंगे।
डीएलएड में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की 12 सितंबर को स्टेट मेरिट जारी होगी। इसके बाद उन्हें वर्गवार, श्रेणीवार राजकीय व निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प भराया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान का विकल्प भरने की प्रक्रिया 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी। इसके बाद 17 अक्तूबर से काउंसलिंग के प्रथम चरण की शुरूआत होगी। आवंटित संस्थानों की ओर से अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच के बाद उनकी जजानकारी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अभ्यर्थियों के दाखिले के बाद बची सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू होगी। 20 नंवबर तक दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएंगी।
प्रयागराज : डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) सत्र 2023 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी होगी। प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा।
इस बीच सोमवार शाम तक चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने डीएलएड में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2.25 लाख ने फीस जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त है और आवेदन शुल्क दो सितंबर तक जमा होंगे। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख पांच सितंबर है।
वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं संस्था आवंटन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी। प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों की सूचना 17 अक्तूबर तक अपलोड की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग और कॉलेज आवंटन 26 अक्तूबर से दस नवंबर तक होगा।
डीएलएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से, आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:14 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment