समग्र शिक्षा के अन्तर्गत गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने एवं प्रबंधन कार्यो के समुचित अनुश्रवण के उद्देश्य से संविदा पर (आउट सोर्सिग के माध्यम से ) जिला समन्वयकों एवं ई0एम0आई0एस0 इंचार्ज के रिक्त पदों पर चयन के सम्बन्ध में

जिला समन्वयकों और EMIS के पद खाली रहने पर 46 बीएसए को चेतावनी, 20 सितम्बर तक तैनाती का अल्टीमेटम 


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए की जा रही कवायद में जिला स्तर के अधिकारियों के रुचि नहीं लेने योजनाओं को झटका लग रहा है। ताजा प्रकरण जिला समन्वयकों व एजुकेशन मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम इंचार्ज की तैनाती का है। 46 जिलों में यह पद दो साल से खाली हैं। इस पर संबंधित बीएसए को कड़ी चेतावनी दी गई है।

समग्र शिक्षा के तहत जिलों में चल रहीं गतिविधियों के संचालन व अनुश्रवण के लिए आउटसोर्सिंग से जिला समन्वयक व ईएमआईएस इंचार्ज के पद पर तैनाती की जाती है। लखनऊ, रायबरेली, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर समेत 46 जिलों में दो साल के बाद भी पद खाली हैं। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने इन 46 जिलों के बीएसए को लापरवाही बरतने पर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि 20 सितंबर तक सभी जिला समन्वयकों की तैनाती कर कार्यालय को सूचित करें। 


समग्र शिक्षा के अन्तर्गत गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने एवं प्रबंधन कार्यो के समुचित अनुश्रवण के उद्देश्य से संविदा पर (आउट सोर्सिग के माध्यम से ) जिला समन्वयकों एवं ई0एम0आई0एस0 इंचार्ज के रिक्त पदों पर चयन के सम्बन्ध में


समग्र शिक्षा के अन्तर्गत गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने एवं प्रबंधन कार्यो के समुचित अनुश्रवण के उद्देश्य से संविदा पर (आउट सोर्सिग के माध्यम से ) जिला समन्वयकों एवं ई0एम0आई0एस0 इंचार्ज के रिक्त पदों पर चयन के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:15 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.