स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम (SFS) के क्रियान्वयन हेतु विकसित पोर्टल पर विद्यालयों, विद्यार्थियो एवं खेल शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीकरण के संबंध में
विभागीय पोर्टल पर देना होगा स्कूलों को खेल संबंधी विवरण
स्कूलों में खेलकूद के लिए भी तैयार किए जाएंगे छात्र, स्पोर्ट्स फॉर स्कूल (SFS) नाम से पोर्टल तैयार
लखनऊ। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद सुविधाओं में भी वृद्धि की जा रही है। यह कवायद स्कूलों में अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए हो रही है। इसके तहत विभाग स्पोर्ट्स फॉर स्कूल नाम से वेब पोर्टल तैयार किया है।
पोर्टल पर स्कूल में खेल शिक्षक, खेल की सुविधा और विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले छात्रों का डाटा अपलोड किया जाएगा। साथ ही सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का भी पंजीकरण होगा। इसके बाद जिला, मंडल व राज्य स्तर पर टीमों का गठन होगा और विद्यालयों की प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।
राज्य परियोजना निदेशालय ने इस संबंध में सभी बीएसए व डीआईओएस को निर्देश दिया है कि पोर्टल पर स्कूलों व विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।
स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम (SFS) के क्रियान्वयन हेतु विकसित पोर्टल पर विद्यालयों, विद्यार्थियो एवं खेल शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीकरण के संबंध में
No comments:
Post a Comment