यूपी में 14 डायट बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, करीब 15-15 करोड़ खर्च किए जाने का प्रस्ताव तैयार, डीएलएड प्रशिक्षुओं को आधुनिक लैब के साथ मिलेगी छात्रावास की सुविधा

यूपी में 14 डायट बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, करीब 15-15 करोड़ खर्च किए जाने का प्रस्ताव तैयार

डीएलएड प्रशिक्षुओं को आधुनिक लैब के साथ मिलेगी छात्रावास की सुविधा

शिक्षा मंत्रालय को 14 डायट के उच्चीकरण के लिए भेजा 210 करोड़ का प्रस्ताव


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 14 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्रों ( डायट ) को सेंटर आफ एक्सीलेंस ( उत्कृष्टता केंद्र ) बनाया जाएगा। इनमें अत्याधुनिक पुस्तकालय साइंस टेक्नोलाजी एंड मैथ्य (STEM) लैब और स्मार्ट क्लास की सुविधा होगी। प्रत्येक डायट में करीब 15 -15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कुल 225 करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च किए जाएंगे।


लखनऊ। प्रदेश में 14 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्रों (डायट) को सेंटर आफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) बनाया जाएगा। यहां अत्याधुनिक पुस्तकालय के साथ-साथ साइंस, टेक्नोलाजी एंड मैथ्य (एसटीईएम) लैब बनाई जाएगी। डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास की सुविधा भी मिलेगी। प्रत्येक डायट में करीब 15-15 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कुल 225 करोड़ रुपये इस पर खर्च किए जाएंगे।


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से प्रस्ताव भेज दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. पवन सचान के मुताबिक जिन 14 जिलों के डायट का कायाकल्प कर उन्हें उत्कृष्टता केंद्रों में तब्दील किया जाएगा उनमें आजमगढ़, सुलतानपुर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, उन्नाव, गाजीपुर, भदोही, मथुरा, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, कानपुर, हाथरस, प्रतापगढ़ और कौशांबी शामिल हैं।


यहां एकेडमिक ब्लाक में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कक्षाएं होंगी। स्मार्ट क्लास में डीएलएड के विद्यार्थी आडियो-वीडियो की मदद से आसानी से कठिन से कठिन पाठ समझ सकेंगे। साइंस, टेक्नोलाजी एंड मैथ्स लैब में विद्यार्थियों को प्रयोग के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। पुस्तकालय में ई बुक्स की भी उपलब्धता रहेगी। आडिटोरियम, गर्ल्स व ब्वायज हास्टल और कैंटीन की भी अच्छी सुविधा दी जाएगी। दूसरे चरण के लिए 14 डायट का चयन किया गया है।


पहले चरण में चयनित 13 जिलों के डायट को उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है। पहले चरण में जिन जिलों में डायट का कायाकल्प किया जा रहा है उनमें मेरठ, प्रयागराज, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, जौनपुर, बाराबंकी, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर और मुजफ्फरनगर शामिल हैं। यहां इन सभी डायट के लिए कुल 103 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इन्हें उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिए कायाकल्प का कार्य भी शुरू हो गया है।



डीएलएड प्रशिक्षुओं को आधुनिक लैब के साथ मिलेगी छात्रावास की सुविधा

शिक्षा मंत्रालय को 14 डायट के उच्चीकरण के लिए भेजा 210 करोड़ का प्रस्ताव


लखनऊ। प्रदेश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पढ़ने वाले डीएलएड प्रशिक्षुओं को अब आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। डायट में नई बिल्डिंग, साइंस व मैथ्स की आधुनिक सुविधाओं से युक्त लैब, हॉस्टल, कैंटीन आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए प्रदेश की डायट को अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

प्रदेश की डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित कर रहा है। पहले चरण में जहां 13 डायट का काम शुरू हो गया है। वहीं दूसरे चरण में 14 अन्य डायट के लिए 15-15 करोड़ कुल 210 करोड़ का प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया है। 

स्वीकृति मिलने के बाद इनका भी काम शुरू होगा। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन कुमार सचान ने बताया कि इसके तहत अन्य सुविधाओं के साथ-साथ अपनी बिल्डिंग, हॉस्टल, प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, स्टेम लैब, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, स्मार्ट बोर्ड, कैंटीन आदि की सुविधा विकसित की जाएगी।


■ पहले चरण में ये डायट हो रहे अपग्रेड :
 मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, जौनपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी व एक अन्य शामिल हैं।
यूपी में 14 डायट बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, करीब 15-15 करोड़ खर्च किए जाने का प्रस्ताव तैयार, डीएलएड प्रशिक्षुओं को आधुनिक लैब के साथ मिलेगी छात्रावास की सुविधा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:13 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.