प्रदेश में डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप की रोकथाम हेतु बचाव उपाय किये जाने के सम्बन्ध में।

डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए परिषदीय स्कूलों में दिशा-निर्देश जारी, जागरूकता और बचाव अभियान चलाने की तैयारी 


लखनऊ, 23 सितम्बर 2024 : उत्तर प्रदेश में डेंगू और मलेरिया के तेजी से फैलते प्रकोप के बीच, बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रदेश के सभी जिलों को बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देश में सभी छात्रों के लिए पूरी बांह की शर्ट और फुल पैंट पहनकर स्कूल आने का आदेश दिया गया है। यह कदम बच्चों को मच्छरों से फैलने वाली इन खतरनाक बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

शिक्षा निदेशक के अनुसार, डेंगू और मलेरिया के रोकथाम के लिए समस्त अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समितियों को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया है। शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूल परिसर में नियमित सफाई की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि विद्यालय के आसपास जलभराव न हो, जिससे मच्छरों के पनपने की संभावना न रहे।

इसके साथ ही, विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को इस अभियान में अभिभावकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु असाइनमेंट्स दिए जा रहे हैं, जिन पर अभिभावकों से टिप्पणी करने की भी अपील की गई है।

यदि किसी विद्यालय में अधिक संख्या में छात्रों को बुखार की शिकायत होती है, तो तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से संपर्क कर मेडिकल टीम बुलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उठाए गए इन सख्त कदमों का उद्देश्य न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि प्रदेश में बढ़ते डेंगू और मलेरिया के प्रकोप पर भी प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाना है। 

स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की संयुक्त कार्यवाही से इस दिशा में बड़े स्तर पर जागरूकता और बचाव अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।


प्रदेश में डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप की रोकथाम हेतु बचाव उपाय किये जाने के सम्बन्ध में।


प्रदेश में डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप की रोकथाम हेतु बचाव उपाय किये जाने के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.