SRG, ARP एवं Diet mentors द्वारा परिषदीय विद्यालयों के प्रतिमाह किये जाने वाले सपोर्टिव सुपरविजन में पाई गई विसंगतियों पर मांगा गया स्पष्टीकरण

DGSE की निगाह में चढ़े ARP, SRG और डायट मेंटर, दो घंटे तक स्कूलों में परखनी होगी शिक्षा गुणवत्ता,  एक दिन में दो स्कूलों से ज्यादा का भ्रमण नहीं कर सकेंगे


परिषदीय स्कूलों के भ्रमण में अब डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी)  की मनमानी नहीं चलेगी। अब उन्हें प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो घंटे मौजूद रहकर वहां की शिक्षा गुणवत्ता परखनी होगी। साथ ही उन्हें शिक्षण कार्य में मिली कमियों को भी दूर कराना होगा। इसके बाद ही वह भ्रमण रिपोर्ट, फोटो, वीडियो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा का निर्देश है कि प्रत्येक ARP, SRG और डायट मेंटर एक दिन में केवल दो ही स्कूल का भ्रमण करें। वह स्कूलों में कम से कम दो घंटे रहकर शिक्षा की गुणवत्ता देखें और उसमें सुधार कराएं।  प्रत्येक ARP, SRG और डायट मेंटर की स्कूल भ्रमण की गतिविधियों की भी रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल से महानिदेशक स्कूल शिक्षा तक पहुंचती है। वहां से इसकी रिपोर्ट भी आती है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक दिन में तीन से चार स्कूलों में जाते हैं और वहां पर फोटो- वीडियो अपलोड कर अपने काम से इतिश्री कर लेते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्हें स्कूल में कम से कम दो घंटे रुककर शिक्षा की गुणवत्त देखनी होगी। खुलासा होने के बाद डीजी स्कूल सभी जिलों से रिपोर्ट मांग ली है। 


लखनऊ । बेसिक शिक्षा से जुड़े डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) ने पोर्टल पर रविवार के दिन भी स्कूलों का निरीक्षण किए जाने की सूचना भर डाली। मजे की बात यह है कि निरीक्षण भी एक घंटे से कम समय में ही पूरा कर लिया गया जबकि न्यूनतम दो घंटे तक निरीक्षण करना होता है। इसका खुलासा होने के बाद डीजी स्कूल सभी जिलों से रिपोर्ट मांग ली है। 


सुपरविजन में लापरवाही पर DGSE ने मांगा स्पष्टीकरण 

लखनऊ । बेसिक शिक्षा से जुड़े डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) ने पोर्टल पर रविवार के दिन भी स्कूलों का निरीक्षण किए जाने की सूचना भर डाली। मजे की बात यह है कि निरीक्षण भी एक घंटे से कम समय में ही पूरा कर लिया गया जबकि न्यूनतम दो घंटे तक निरीक्षण करना होता है। इसका खुलासा होने के बाद डीजी स्कूल सभी जिलों से रिपोर्ट मांग ली है। 

डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने नाराजगी जताते हुए हुए प्रदेश प्रदश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने को कहा है। बीते मार्च से मई के बीच स्कूलों में हुए निरीक्षणों का विश्लेषण किया गया तो उसमें तमाम खामियां पाई गईं। सबसे हास्यास्पद रविवार को निरीक्षण किए जाने की सूचना की रही। कुल 27 विजिट अवकाश वाले रविवार के दिन की दर्शाई गईं जबकि 4991 निरीक्षण एक घंटे से कम समय में पूरी करना दिखाया गया। इसी प्रकार 443 एआरपी ने एक दिन में दो-दो विजिट करने की सूचना अपलोड कर दी। बीएसए से कहा गया है कि वह सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आख्या भेजें।


SRG, ARP एवं Diet mentors द्वारा परिषदीय विद्यालयों के प्रतिमाह किये जाने वाले सपोर्टिव सुपरविजन में पाई गई विसंगतियों पर मांगा गया स्पष्टीकरण
 


संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें जो कि SRG, ARP एवं डायट मेंटर्स द्वारा माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2024 में किए गए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में निम्नलिखित विसंगतियों ( प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त डाटा विश्लेषण ) के सम्बंध में है-

- 27 विजिट रविवार के दिन की गयी है।
- 4991 विजिट एक घंटे से कम की गयी है।
- 443 ARP द्वारा एक दिन में दो से अधिक विद्यालयों का विजिट किया गया है।

ऊक्त के सम्बंध में निर्देशित किया जाता है कि संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए तथ्यात्मक आख्या एक सप्ताह के अंदर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
SRG, ARP एवं Diet mentors द्वारा परिषदीय विद्यालयों के प्रतिमाह किये जाने वाले सपोर्टिव सुपरविजन में पाई गई विसंगतियों पर मांगा गया स्पष्टीकरण Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:35 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.