MEENA Slogans : मीना दिवस (24 सितंबर) हेतु जागरूकता नारे करें डॉउनलोड

MEENA Slogans : मीना दिवस (24 सितंबर) हेतु जागरूकता नारे करें डॉउनलोड 



मीना दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता मेले में, बेटियों के अधिकार और शिक्षा की अहमियत को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक नारों का विशेष महत्व है। ये नारे समाज में समानता, शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश फैलाने के लिए तैयार किए गए हैं। मीना का जीवन हमें यह सिखाता है कि हर बेटी को शिक्षा और अवसर मिलने से ही समाज की प्रगति संभव है। इन नारों के माध्यम से, हम बेटियों के सपनों को पंख देने और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान करते हैं। आइए, हम सब मिलकर मीना के इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाएँ। 



1. मीना की राह पर हम चलेंगे, जीवन में आगे बढ़ेंगे।  

2. हर बेटी को शिक्षा दिलाएँ, मीना जैसी बनाएँ।  

3. बेटी पढ़ाओ, समाज सजाओ, मीना का संदेश फैलाओ।  

4. मीना संग जागरूक बनें, हर बेटी को अधिकार दें।  

5. मीना कहती साफ-साफ, शिक्षा है सबका हक।  

6. मीना के संग चलो भाई, जागरूकता है पहली कड़ी।  

7. हर घर में होगी रौशनी, जब मीना जैसी बनेगी बेटी।  

8. मीना की तरह आगे बढ़ो, सपनों को अपने साकार करो।  

9. लड़का-लड़की एक समान, मीना का यह सच्चा ज्ञान।  

10. मीना का है नारा प्यारा, शिक्षा से होगा सबकुछ सवेरा।  

11. शिक्षा से हर सपना साकार, मीना का संदेश है उपहार।  

12. बेटियों को मौका दो, मीना जैसा उनको बनाओ।  

13. मीना का जीवन सिखाता, ज्ञान से हर बाधा हटाता।  

14. समानता का संदेश है मीना, सबके हक़ की आवाज़ है मीना।
  
15. मीना कहे सबको सुनना है, बेटियों को भी आगे बढ़ना है।  

16. हर बेटी के सपनों में जान, मीना का यही तो अभियान।  

17. मीना की शिक्षा का मंत्र, ज्ञान से जग हो उज्ज्वल।  

18. मीना संग हो आगे क़दम, उज्ज्वल होगा हर जनम।  

19. मीना का नारा अपनाओ, सबको शिक्षा का हक़ दिलाओ।  

20. बेटी-बेटा एक समान, मीना से सीखें यह ज्ञान।  

21. शिक्षा से ही होगा विकास, मीना का यह खास प्रयास।  

22. हर बेटी को आगे बढ़ाएँ, मीना के संग कदम मिलाएँ।  

23. मीना का सपना साकार करें, हर बेटी को सशक्त करें।  

24. मीना संग बढ़ाएं कदम, शिक्षा का फैलाएँ परचम।  

25. समान अधिकार हो सबका, मीना का यही है सपना।  



आप इन नारों को जागरूकता फैलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
MEENA Slogans : मीना दिवस (24 सितंबर) हेतु जागरूकता नारे करें डॉउनलोड Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 9:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.