ARP और SRG का क्षमता संवर्धन किए जाने के सम्बन्ध में

ARP और SRG को अब 4500 रुपये वाहन भत्ता,  पहले मिलते थे ₹2500, डायट मेंटर को ₹2000 वाहन भत्ता, TLM के लिए अलग से मिलेंगे 500 रुपये प्रतिमाह


लखनऊः परिषदीय विद्यालयों के अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) और स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के मोबिलिटी-वाहन भत्ते में राज्य सरकार ने 2,000 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की है। अब उनको 2,500 रुपये के स्थान पर 4,500 रुपये मोबिलिटी भत्ता दिया जाएगा। वहीं डायट मेंटर के मोबिलिटी भत्ते को 1,000 से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त अब एसआरजी, एआरपी और डायट मेंटर को स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री के निर्माण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की दर से धनराशि दी जाएगी।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को शैक्षिक सहयोग व रचनात्मक फीडबैक प्रदान कर छात्र-छात्राओं में अपेक्षित लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के लिए जिलों में प्रति विकासखंड पर छह एआरपी की व्यवस्था की गई है। एक डायट मेंटर पदेन एआरपी के रूप में कार्य करता है। इनके सहयोग के लिए हर जिले में तीन एसआरजी की तैनाती की गई है। वर्ष 2019 में एआरपी को 2,500 और डायट मेंटर्स को एक हजार रुपये प्रतिमाह मोबिलिटी-वाहन भत्ता जिला स्तर से दिए जाने के निर्देश दिए गए थे। 

वहीं राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा एसआरजी को 2,500 रुपये प्रतिमाह मोबिलिटी-वाहन भत्ता दिए जाने के निर्देश दिए गए थे। अब इसमें संशोधन कर दिया गया है। वहीं शिक्षक संकुल बैठकों के दौरान स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से जानकारी दी जाती है। इसके लिए 500 रुपये प्रतिमाह की दर से धनराशि दी जाएगी।



ARP और SRG का क्षमता संवर्धन किए जाने के सम्बन्ध में 









ARP और SRG का क्षमता संवर्धन किए जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.