परिषदीय स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की दिव्यांग छात्राओं को हर माह ₹ 200

परिषदीय स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की दिव्यांग छात्राओं को हर माह ₹200


लखनऊः प्रदेश सरकार दिव्यांग बेटियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देने जा रही है। परिषदीय विद्यालयों, कंपोजिट स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की 26,215 दिव्यांग छात्राओं को हर महीने 200 रुपये की दर से अधिकतम 10 महीनों तक स्टाइपेंड (छात्रवृत्ति) दिया जाएगा। इसके लिए कुल 5.24 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनफिट ट्रांसफर के जरिये पहुंचेगी।


इस योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांग छात्राओं के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाणपत्र होना चाहिए। सभी भुगतान 30 सितंबर तक हर हाल में पूरे करने होंगे। प्रेरणा, समर्थ और पीएफएमएस पोर्टल (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) के माध्यम सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 


पात्रता की जांच जिला स्तर पर बनी चार सदस्यीय समिति द्वारा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे। समिति द्वारा अंतिम सूची तैयार कर उसे डिजिटल सत्यापन के बाद पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। किसी प्रकार की गड़बड़ी या दोहरे भुगतान की स्थिति में संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह के अनुसार यह योजना न केवल उन्हें पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगी, बल्कि समाज में आत्मसम्मान के साथ जीने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी देगी।
परिषदीय स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की दिव्यांग छात्राओं को हर माह ₹ 200 Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.