सौ परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दी जाएगी क्रिकेट की ट्रेनिंग, मिलेगी किट
सौ परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दी जाएगी क्रिकेट की ट्रेनिंग, मिलेगी किट
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में भी अब भविष्य के विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी तैयार होंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग, मुंबई की संस्था द राइट पिच के साथ मिलकर विद्यालयों के बच्चों को क्रिकेट में दक्ष बनाएगी। संस्था न सिर्फ प्रशिक्षित प्रशिक्षकों से बच्चों को ट्रेनिंग दिलाएगी। बल्कि बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए आवश्यक सामग्री, किट भी देगी।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके बहुमुखी विकास के लिए काम कर रही है। इसके तहत बच्चों के बीच खेलकूद आदि चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब यहां के बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में भी तैयार किया जाएगा। विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों की अलग-अलग सीनियर व जूनियर छात्र-छात्रा टीम बनाई जाएगी।
इन बच्चों की टीम को संस्था की ओर से तैनात प्रशिक्षित प्रशिक्षक क्रिकेट का प्रशिक्षण देंगे। यह संस्था बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए आवश्यक किट, जूते-मोजे आदि सामग्री भी देगी। संस्था के निदेशक व संस्थापक शुभांकर पॉल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इसके माध्यम से हम बच्चों को स्कूलों की ओर आकर्षित करें। चार अगस्त को इसकी विधिवत शुरुआत स्कूल स्तर पर करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव के बच्चों में क्रिकेट को लेकर काफी रुचि है। वह अपने उपलब्ध संसाधनों से क्रिकेट खेलते हैं। अगर उन्हें स्कूल आने पर सभी आवश्यक चीजें खेलने के लिए मिलेंगी तो स्कूल की तरफ बच्चों को आकर्षित करने में भी सफलता मिलेगी। आगे चलकर यह बच्चे स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश ले इसके लिए भी उनको प्रेरित किया जाएगा। ताकि वे आगे चलकर विराट कोहली व महेंद्र सिंह धोनी के रूप में निखरकर तैयार हों।
बच्चों का करेंगे बहुमुखी विकास
शुभांकर पॉल ने कहा कि हमारा यह प्रयास बच्चों को खेलकूद के माध्यम से शिक्षा से जोड़े रखने के लिए है। इसके माध्यम से हम बच्चों में एक टीम के रूप में काम करने, अच्छा कम्युनिकेशन विकसित करने, रचनात्मकता व समस्याओं की पहचान कर उसका समाधान निकालना (क्रिटिकल थिंकिंग) जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। संस्था की ओर से इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा। हम अच्छा खेलने वाले बच्चों को एकेडमी में खेलने के लिए छात्रवृत्ति भी देते हैं।
मोबाइल से निकालकर फील्ड में लाएंगे
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने कहा कि आज कल बच्चे मोबाइल में ही गेम खेलते और दिनभर उससे चिपके रहते हैं। इस कवायद के माध्यम से बच्चों को फील्ड में खेलने का अवसर दिया जाएगा। इससे न सिर्फ उनका शारीरिक श्रम होगा बल्कि एक अतिरिक्त स्किल का भी विकास होगा। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने का भी काम किया जाएगा।
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मुंबई की संस्था द राइट पिच से एमओयू किया है। इसके तहत संस्था बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलाएगी। साथ ही क्रिकेट की किट भी उपलब्ध कराएगी।
पहले चरण में लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, अलीगढ़ व कानपुर देहात जिलों के 20-20 स्कूलों यानी कुल 100 स्कूलों में इसकी शुरुआत होगी। आगे इसमें अन्य जिलों को भी शामिल किया जाएगा।
विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग सीनियर व जूनियर टीमें बनाई जाएंगी। टीम को संस्था के प्रशिक्षक क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। संस्था के निदेशक व संस्थापक शुभांकर पॉल ने कहा कि चार अगस्त को इस मुहिम की विधिवत शुरुआत स्कूल स्तर पर की जाएगी।
मोबाइल की आदत छुड़ाकर मैदान पर लाने की कवायद : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि आज कल बच्चे मोबाइल में ज्यादा समय बिताते हैं। क्रिकेट से जोड़कर बच्चों को मैदान से जोड़ने का प्रयास भी है।
सौ परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दी जाएगी क्रिकेट की ट्रेनिंग, मिलेगी किट
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:10 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment