खेल में भी राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगी कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं, 14, 16 व 19 साल की छात्राओं की बनेंगी अलग-अलग टीमें, बेसिक-माध्यमिक की खेल प्रतियोगिताओं में होंगी शामिल
खेल में भी राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगी कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं, 14, 16 व 19 साल की छात्राओं की बनेंगी अलग-अलग टीमें, बेसिक-माध्यमिक की खेल प्रतियोगिताओं में होंगी शामिल
लखनऊ। प्रदेश के पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राएं भी अब राज्य व राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगी। 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में पढ़ने वाली छात्राओं को अब खेलकूद में भी निखारा जाएगा। इसके लिए जल्द ही जिला स्तर पर ट्रायल होगा। इससे राज्य स्तर की टीम तैयार की जाएगी।
प्रदेश में स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम जारी किए गए हैं। इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश दिया है कि केजीबीवी की बालिकाओं को एक यूनिट के रूप में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि विद्यालय, जिला, मंडल व प्रदेश स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कैलेंडर के अनुसार किया जाए। इसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के छात्र-छात्राओं और केजीबीवी की बालिकाओं को भी चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाए। केजीबीवी की बालिकाओं के चयन के लिए ट्रायल भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि बालिकाओं की 14, 16 व 19 आयु वर्ग की विभिन्न खेलों की अलग-अलग टीम तैयार की जाएगी।
उन्होंने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, डीआईओएस व बीएसए को निर्देश दिए हैं कि इसके अनुसार समन्वय करते हुए बेसिक, माध्यमिक व केजीबीवी की एक साथ खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाए। जिससे बेटियां भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल हो और आगे बढ़े।
खेल में भी राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगी कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं, 14, 16 व 19 साल की छात्राओं की बनेंगी अलग-अलग टीमें, बेसिक-माध्यमिक की खेल प्रतियोगिताओं में होंगी शामिल
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:38 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment