हर कंपोजिट विद्यालय में होंगी दो-दो स्मार्ट क्लास, बच्चों का आधुनिक माध्यम से होगा पठन-पाठन, विद्यालयों में पहुंचने लगे स्मार्ट टीवी व अन्य यंत्र

हर कंपोजिट विद्यालय में होंगी दो-दो स्मार्ट क्लास, बच्चों का आधुनिक माध्यम से होगा पठन-पाठन, विद्यालयों में पहुंचने लगे स्मार्ट टीवी व अन्य यंत्र


लखनऊ। प्रदेश में कम नामांकन वाले 10827 परिषदीय विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) के बाद अब विद्यालयों में बेहतर व आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हर कंपोजिट विद्यालय (कक्षा एक से आठ तक) में दो-दो स्मार्ट क्लास तैयार कराई जाएंगी। इसके लिए विभाग की ओर से स्कूलों में स्मार्ट टीवी व इसके लिए आवश्यक सहयोगी उपकरण पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को आधुनिक संसाधनों से युक्त करने की कवायद तेजी से चलाई जा रही है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में विभाग ने सभी 25 हजार कंपोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने की घोषणा की थी। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसके लिए बजट मिला है।

पहले चरण में लगभग 10 हजार कंपोजिट विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लास स्थापित होंगी। इसमें एक प्राइमरी (कक्षा एक से पांच) के लिए और एक अपर प्राइमरी (कक्षा छह से आठ) के लिए होगी। स्मार्ट क्लास होने से बच्चे को अत्याधुनिक तकनीकी के माध्यम से पठन-पाठन कराया जाएगा। वहीं वीडियो व चित्रों के माध्यम से बच्चों को आसानी से चीजें समझाई भी जा सकेंगी।



कम्पोजिट स्कूल: स्मार्ट क्लास को 6.20 लाख

लखनऊ। सरकार ने प्रदेश के हर कम्पोजिट स्कूल में दो स्मार्ट क्लास स्थापित कराने को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रति स्कूल 6.20 लाख रूपये जारी भी कर दिए हैं। इससे प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई को पंख लग सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी बजट में किए गए प्रावधान के तहत कम्पोजिट स्कूलों में स्मार्ट क्लास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

ये स्मार्ट क्लास स्कूलों में सीएसआर (कारपोरेट) फंड से स्थापित स्मार्ट क्लासेज के अतिरिक्त होंगे। सरकार की ओर से जारी बजट के तहत एक स्मार्ट क्लास के लिए 3.10 लाख रूपये जारी किए गए हैं। इस प्रकार से दो स्मार्ट क्लास के लिए कुल 6.20 लाख रूपये जारी किए गए हैं। इसमें दो एलईडी स्मार्ट टीवी के अलावा अन्य संबंधित उपकरण मसलन पॉवर कार्ड, टच पेन, यूएसबी केबल, एमडीएमआई केबल, रिमोट कंट्रोल तथा बैट्री आदि शामिल है। बताया जाता है कि धन जारी होते ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी उपकरण पहुंचने लगे हैं।
हर कंपोजिट विद्यालय में होंगी दो-दो स्मार्ट क्लास, बच्चों का आधुनिक माध्यम से होगा पठन-पाठन, विद्यालयों में पहुंचने लगे स्मार्ट टीवी व अन्य यंत्र Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.