क्या आप मोबाइल से फेसबुक समूह पर पीडीएफ फाइल डाउनलोड नहीं कर पाते हैं ?
मोबाइल से फेसबुक पर आने पर यूजर को फेसबुक ग्रुप में अपलोड की गईं पीडीएफ, वर्ड आदि फाइलों को डाउनलोड करने के लिए लिंक नहीं दिखता है | जिससे वो फाइल डाउनलोड नहीं कर पाते हैं और मोबाइल में फ़ाइल दर्शक(File Viewer) जैसे-पीडीएफ रीडर होते हुए भी फाइल पढ़ने का लाभ नहीं उठा पाते हैं |
इस समस्या को दूर करने का एक जुगाड़ है | आप जिस फेसबुक पोस्ट की फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिंक में एड्रेस बार में जाकर m. या www. को हटाकर उसकी जगह पर touch. लिखें और सर्च कर दें | आपको पीडीएफ फाइल दिखने लगेगी और आप उसे डाउनलोड कर सकेंगे |
उदाहरण- अगर किसी फेसबुक समूह में किसी पोस्ट की लिंक https://m.facebook.com/groups/basicshiksha/460089454031270/ है | इस लिंक से आपको m. हटाकर touch. लिखकर https://touch.facebook.com/groups/basicshiksha/460089454031270/ करके सर्च करना है | इस जुगाड़ से आप सभी प्रकार की फाइल फेसबुक पर डाउनलोड कर सकेंगे |
क्या आप मोबाइल से फेसबुक समूह पर पीडीएफ फाइल डाउनलोड नहीं कर पाते हैं ?
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:27 PM
Rating:
1 comment:
mahtvapurna jankari
Dhanywad sir
Post a Comment