प्रदेश के सभी जिलों में होगी टीईटी : शामिल होंगे 765634 अभ्यर्थी
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 (यूपी टीईटी) की परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगी। इसके लिए कुल 867 केन्द्र बनाये गये है। यह परीक्षा 27 और 28 जून को दो अलग-अलग पालियों में सपंन्न होगी। सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र इलाहाबाद मण्डल में बनाये गये हैं, जिनकी संख्या 66 है। इसी प्रकार से टीईटी परीक्षा का लखनऊ मण्डल में 28, वाराणसी मण्डल में 34, गोरखपुर मण्डल में 20, कानपुर नगर में 43 और कानपुर देहात में छह परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश इलाहाबाद श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सभी जिलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण हो गया है। वहां पर प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट भेजने की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों से सहयोग लिया जा रहा है, जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। उधर, प्रदेश के सभी जिलों में सकुशल टीईटी की परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी शासन और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसर संबंधित जिले के डीएम, एसएसपी और जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को सौपने जा रहा है। व्यापक स्तर पर परीक्षा तैयारियों की वीडिओ कांफ्रेसिंग 21 और 22 जून को होने जा रही है। इसमें शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी, डीएम, एसएसपी और सभी डीआईओएस शामिल होंगे जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी परीक्षा केन्द्रों पर न होने पाये। इसके लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट-पुलिस अधिकारी और शिक्षा अधिकारियों को लगाने की तैयारियां की जा रही है।
- शामिल होंगे 765634 अभ्यर्थी
प्रदेश के सभी जिलों में होगी टीईटी : शामिल होंगे 765634 अभ्यर्थी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:52 AM
Rating:
1 comment:
Ye gov nikkammi h sirf tet hi krati rehgi b.ed walo k liye vacancy na nikalegi.
Post a Comment