72 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा : फर्जी अभ्यर्थियों व रोल नम्बर पर जारी किए नियुक्ति पत्र

72 हजार शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा
लखनऊ आशीष त्रिपाठी First Published:07-02-15 10:07 PMLast Updated:07-02-15 10:07 PM
केस-एक : अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक
टीईटी रोल नम्बर 07047380 पर शिव सागर जायसवाल (पिता का नाम : श्री कृष्ण जायसवाल) के 120 अंक दिखाकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की द्वितीय अन्तिम सूची में शामिल किया गया है। जबकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट  http://marks.upmsp.edu.in/TetResult2011Primary.aspx पर दिए गए यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर शिवा (पिता का नाम : इंद्र नारायण शुक्ला) का दिखाया गया है। इसके मुताबिक, 81 अंक पाकर यह छात्र परीक्षा में फेल है।
केस-दो : फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षि संस्थान (डायट) शाहजहांपुर ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की दूसरी सूची जारी की। इसमें रोल नम्बर 07099796 सुनील कुमार (पिता का नाम : राम बख्श सिंह) के अंक 117 दिखाए गए हैं। जबकि, यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर ही शामिल नहीं है। इसी सीरिज के कई अन्य रोल नम्बर 07099001 अरुण सिरोही, 07099144 शिव कुमार पाल, 07099676 धरम नरेश, 07100050 रितेश कुमार, 07100105 राजीव सिंह, 07100186 अमित कटियार और 07100213 पूरन लाल भी परीक्षा परिणाम में नहीं है।
केस-तीन: महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन 
हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नम्बर 04016112 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आवेदन किया। आवेदन में इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि, यह रोल नम्बर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि, 93 अंक पाकर फेल हुई। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। इसी जिले की सूची में रोल नम्बर 08012002 मनोज कुमार के अंक 117 बताए गए। जबकि, वास्तव में यह 95 अंक हैं। रोल नम्बर 16036540 जितेन्द्र सिंह के अंक सूची में 117 और वास्तव में 85 हैं। टीईटी रोल नम्बर 03033096 उमेश कुमार सिंह (पिता का नाम : नेत्र पाल सिंह) के 117 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि, परीक्षा फल में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है।
प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि कई फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके बताए रोल नम्बर टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में ही नहीं हैं। विभिन्न जिलों में जारी चयनित छात्रों की सूची और टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में उसके मिलान किए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।
खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस फर्जीवाड़े के कारण कई पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। इनके संगठन टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा की ओर से निष्पक्ष जांच कर भर्तियां कराने की मांग उठाई है। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा।
मार्कशीट से छेड़छाड़ कर बढ़ाए अंक: यह पूरा खेल फर्जी मार्कशीटों के आधार पर किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा के डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि 2011 में सपा सरकार ने टीईटी से जुड़े कई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की बात कही थी। इसी का फायदा उठाने के लिए जालसाजों ने टीईटी अंक पत्रों की स्कैन कॉपी में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाकर आवेदन कर दिए।
फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल: कई मामलों में फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल भी किया गया है। चूंकि, यह अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की उम्मीद खो चुके हैं। ऐसे में इनके रोल नम्बर का इस्तेमाल कर फर्जी मार्कशीट तैयार की गई। जिसमें, मनचाहे अंक दिखाकर आवेदन किए और नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिए गए हैं।
फिलहाल हमारे पास इस प्रकार का कोई मामला या शिकायत नहीं आई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। यहां वैरिफिकेशन के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी)
छह सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश है
17 दिसम्बर को जारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रदेश सरकार को छह सप्ताह में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसदी या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए।
2011 से है नौकरी पाने की आस
2011 में प्रदेश सरकार ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगे थे। तभी से हजारों अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। उस समय टीईटी परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर भर्ती का फैसला किया गया, लेकिन 2012 में प्रदेश में सरकार बदल गई और भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया। बदले नियमों में भर्ती हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको को भी आधार माना गया। इस बदलाव को टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों कोर्ट में चुनौती थी। तभी से इसको लेकर कानूनी जंग चल रही है।
- See more at: http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-District-Institute-of-Education-tet-2011-72-thousand-teachersdiet-39-39-470524.html#sthash.Y6sgmI4r.dpuf
प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि कई फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके बताए रोल नम्बर टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में ही नहीं हैं। विभिन्न जिलों में जारी चयनित छात्रों की सूची और टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में उसके मिलान किए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।
खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस फर्जीवाड़े के कारण कई पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। इनके संगठन टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा की ओर से निष्पक्ष जांच कर भर्तियां कराने की मांग उठाई है। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा। - See more at: http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-District-Institute-of-Education-tet-2011-72-thousand-teachersdiet-39-39-470524.html#sthash.Y6sgmI4r.dpuf
केस-एक : अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक
टीईटी रोल नम्बर 07047380 पर शिव सागर जायसवाल (पिता का नाम : श्री कृष्ण जायसवाल) के 120 अंक दिखाकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की द्वितीय अन्तिम सूची में शामिल किया गया है। जबकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट  http://marks.upmsp.edu.in/TetResult2011Primary.aspx पर दिए गए यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर शिवा (पिता का नाम : इंद्र नारायण शुक्ला) का दिखाया गया है। इसके मुताबिक, 81 अंक पाकर यह छात्र परीक्षा में फेल है।
केस-दो : फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षि संस्थान (डायट) शाहजहांपुर ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की दूसरी सूची जारी की। इसमें रोल नम्बर 07099796 सुनील कुमार (पिता का नाम : राम बख्श सिंह) के अंक 117 दिखाए गए हैं। जबकि, यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर ही शामिल नहीं है। इसी सीरिज के कई अन्य रोल नम्बर 07099001 अरुण सिरोही, 07099144 शिव कुमार पाल, 07099676 धरम नरेश, 07100050 रितेश कुमार, 07100105 राजीव सिंह, 07100186 अमित कटियार और 07100213 पूरन लाल भी परीक्षा परिणाम में नहीं है।
केस-तीन: महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन 
हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नम्बर 04016112 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आवेदन किया। आवेदन में इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि, यह रोल नम्बर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि, 93 अंक पाकर फेल हुई। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। इसी जिले की सूची में रोल नम्बर 08012002 मनोज कुमार के अंक 117 बताए गए। जबकि, वास्तव में यह 95 अंक हैं। रोल नम्बर 16036540 जितेन्द्र सिंह के अंक सूची में 117 और वास्तव में 85 हैं। टीईटी रोल नम्बर 03033096 उमेश कुमार सिंह (पिता का नाम : नेत्र पाल सिंह) के 117 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि, परीक्षा फल में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है।
प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि कई फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके बताए रोल नम्बर टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में ही नहीं हैं। विभिन्न जिलों में जारी चयनित छात्रों की सूची और टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में उसके मिलान किए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।
खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस फर्जीवाड़े के कारण कई पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। इनके संगठन टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा की ओर से निष्पक्ष जांच कर भर्तियां कराने की मांग उठाई है। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा।
मार्कशीट से छेड़छाड़ कर बढ़ाए अंक: यह पूरा खेल फर्जी मार्कशीटों के आधार पर किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा के डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि 2011 में सपा सरकार ने टीईटी से जुड़े कई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की बात कही थी। इसी का फायदा उठाने के लिए जालसाजों ने टीईटी अंक पत्रों की स्कैन कॉपी में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाकर आवेदन कर दिए।
फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल: कई मामलों में फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल भी किया गया है। चूंकि, यह अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की उम्मीद खो चुके हैं। ऐसे में इनके रोल नम्बर का इस्तेमाल कर फर्जी मार्कशीट तैयार की गई। जिसमें, मनचाहे अंक दिखाकर आवेदन किए और नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिए गए हैं।
फिलहाल हमारे पास इस प्रकार का कोई मामला या शिकायत नहीं आई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। यहां वैरिफिकेशन के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी)
छह सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश है
17 दिसम्बर को जारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रदेश सरकार को छह सप्ताह में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसदी या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए।
2011 से है नौकरी पाने की आस
2011 में प्रदेश सरकार ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगे थे। तभी से हजारों अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। उस समय टीईटी परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर भर्ती का फैसला किया गया, लेकिन 2012 में प्रदेश में सरकार बदल गई और भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया। बदले नियमों में भर्ती हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको को भी आधार माना गया। इस बदलाव को टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों कोर्ट में चुनौती थी। तभी से इसको लेकर कानूनी जंग चल रही है।
- See more at: http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-District-Institute-of-Education-tet-2011-72-thousand-teachersdiet-39-39-470524.html#sthash.Y6sgmI4r.dpuf
केस-एक : अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक
टीईटी रोल नम्बर 07047380 पर शिव सागर जायसवाल (पिता का नाम : श्री कृष्ण जायसवाल) के 120 अंक दिखाकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की द्वितीय अन्तिम सूची में शामिल किया गया है। जबकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट  http://marks.upmsp.edu.in/TetResult2011Primary.aspx पर दिए गए यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर शिवा (पिता का नाम : इंद्र नारायण शुक्ला) का दिखाया गया है। इसके मुताबिक, 81 अंक पाकर यह छात्र परीक्षा में फेल है।
केस-दो : फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षि संस्थान (डायट) शाहजहांपुर ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की दूसरी सूची जारी की। इसमें रोल नम्बर 07099796 सुनील कुमार (पिता का नाम : राम बख्श सिंह) के अंक 117 दिखाए गए हैं। जबकि, यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर ही शामिल नहीं है। इसी सीरिज के कई अन्य रोल नम्बर 07099001 अरुण सिरोही, 07099144 शिव कुमार पाल, 07099676 धरम नरेश, 07100050 रितेश कुमार, 07100105 राजीव सिंह, 07100186 अमित कटियार और 07100213 पूरन लाल भी परीक्षा परिणाम में नहीं है।
केस-तीन: महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन 
हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नम्बर 04016112 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आवेदन किया। आवेदन में इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि, यह रोल नम्बर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि, 93 अंक पाकर फेल हुई। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। इसी जिले की सूची में रोल नम्बर 08012002 मनोज कुमार के अंक 117 बताए गए। जबकि, वास्तव में यह 95 अंक हैं। रोल नम्बर 16036540 जितेन्द्र सिंह के अंक सूची में 117 और वास्तव में 85 हैं। टीईटी रोल नम्बर 03033096 उमेश कुमार सिंह (पिता का नाम : नेत्र पाल सिंह) के 117 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि, परीक्षा फल में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है।
प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि कई फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके बताए रोल नम्बर टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में ही नहीं हैं। विभिन्न जिलों में जारी चयनित छात्रों की सूची और टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में उसके मिलान किए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।
खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस फर्जीवाड़े के कारण कई पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। इनके संगठन टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा की ओर से निष्पक्ष जांच कर भर्तियां कराने की मांग उठाई है। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा।
मार्कशीट से छेड़छाड़ कर बढ़ाए अंक: यह पूरा खेल फर्जी मार्कशीटों के आधार पर किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा के डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि 2011 में सपा सरकार ने टीईटी से जुड़े कई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की बात कही थी। इसी का फायदा उठाने के लिए जालसाजों ने टीईटी अंक पत्रों की स्कैन कॉपी में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाकर आवेदन कर दिए।
फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल: कई मामलों में फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल भी किया गया है। चूंकि, यह अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की उम्मीद खो चुके हैं। ऐसे में इनके रोल नम्बर का इस्तेमाल कर फर्जी मार्कशीट तैयार की गई। जिसमें, मनचाहे अंक दिखाकर आवेदन किए और नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिए गए हैं।
फिलहाल हमारे पास इस प्रकार का कोई मामला या शिकायत नहीं आई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। यहां वैरिफिकेशन के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी)
छह सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश है
17 दिसम्बर को जारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रदेश सरकार को छह सप्ताह में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसदी या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए।
2011 से है नौकरी पाने की आस
2011 में प्रदेश सरकार ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगे थे। तभी से हजारों अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। उस समय टीईटी परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर भर्ती का फैसला किया गया, लेकिन 2012 में प्रदेश में सरकार बदल गई और भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया। बदले नियमों में भर्ती हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको को भी आधार माना गया। इस बदलाव को टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों कोर्ट में चुनौती थी। तभी से इसको लेकर कानूनी जंग चल रही है।
- See more at: http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-District-Institute-of-Education-tet-2011-72-thousand-teachersdiet-39-39-470524.html#sthash.Y6sgmI4r.dpuf
लखनऊ। प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि कई फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके बताए रोल नम्बर टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में ही नहीं हैं।

विभिन्न जिलों में जारी चयनित छात्रों की सूची और टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में उसके मिलान किए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस फर्जीवाड़े के कारण कई पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। इनके संगठन टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा की ओर से निष्पक्ष जांच कर भर्तियां कराने की मांग उठाई है। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा। 

केस-एक : अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक टीईटी रोल नम्बर 07047380 पर शिव सागर जायसवाल (पिता का नाम : श्री कृष्ण जायसवाल) के 120 अंक दिखाकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की द्वितीय अन्तिम सूची में शामिल किया गया है। जबकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट  http://marks.upmsp.edu.in/TetResult2011Primary.aspx पर दिए गए यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर शिवा (पिता का नाम : इंद्र नारायण शुक्ला) का दिखाया गया है। इसके मुताबिक, 81 अंक पाकर यह छात्र परीक्षा में फेल है।

केस-दो : फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षि संस्थान (डायट) शाहजहांपुर ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की दूसरी सूची जारी की। इसमें रोल नम्बर 07099796 सुनील कुमार (पिता का नाम : राम बख्श सिंह) के अंक 117 दिखाए गए हैं। जबकि, यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर ही शामिल नहीं है। इसी सीरिज के कई अन्य रोल नम्बर 07099001 अरुण सिरोही, 07099144 शिव कुमार पाल, 07099676 धरम नरेश, 07100050 रितेश कुमार, 07100105 राजीव सिंह, 07100186 अमित कटियार और 07100213 पूरन लाल भी परीक्षा परिणाम में नहीं है। 

केस-तीन: महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन  हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नम्बर 04016112 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आवेदन किया। आवेदन में इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि, यह रोल नम्बर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि, 93 अंक पाकर फेल हुई। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। इसी जिले की सूची में रोल नम्बर 08012002 मनोज कुमार के अंक 117 बताए गए। जबकि, वास्तव में यह 95 अंक हैं। रोल नम्बर 16036540 जितेन्द्र सिंह के अंक सूची में 117 और वास्तव में 85 हैं। टीईटी रोल नम्बर 03033096 उमेश कुमार सिंह (पिता का नाम : नेत्र पाल सिंह) के 117 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि, परीक्षा फल में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है। 
लखनऊ। प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि कई फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनके बताए रोल नम्बर टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में ही नहीं हैं।

विभिन्न जिलों में जारी चयनित छात्रों की सूची और टीईटी-2011 के वास्तविक परीक्षा परिणाम में उसके मिलान किए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस फर्जीवाड़े के कारण कई पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। इनके संगठन टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा की ओर से निष्पक्ष जांच कर भर्तियां कराने की मांग उठाई है। संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में भी रखा जाएगा

  • केस-एक : अभ्यर्थी दो रोल नम्बर एक
टीईटी रोल नम्बर 07047380 पर शिव सागर जायसवाल (पिता का नाम : श्री कृष्ण जायसवाल) के 120 अंक दिखाकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की द्वितीय अन्तिम सूची में शामिल किया गया है। जबकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट  http://marks.upmsp.edu.in/TetResult2011Primary.aspx पर दिए गए यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर शिवा (पिता का नाम : इंद्र नारायण शुक्ला) का दिखाया गया है। इसके मुताबिक, 81 अंक पाकर यह छात्र परीक्षा में फेल है। 
  • केस-दो : फर्जी रोल नम्बर पर अभ्यर्थी चयनित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षि संस्थान (डायट) शाहजहांपुर ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की दूसरी सूची जारी की। इसमें रोल नम्बर 07099796 सुनील कुमार (पिता का नाम : राम बख्श सिंह) के अंक 117 दिखाए गए हैं। जबकि, यूपी टीईटी- 2011 के परीक्षा फल में यह रोल नम्बर ही शामिल नहीं है। इसी सीरिज के कई अन्य रोल नम्बर 07099001 अरुण सिरोही, 07099144 शिव कुमार पाल, 07099676 धरम नरेश, 07100050 रितेश कुमार, 07100105 राजीव सिंह, 07100186 अमित कटियार और 07100213 पूरन लाल भी परीक्षा परिणाम में नहीं है। 
  • केस-तीन: महिला के नाम पर पुरुष का आवेदन 
हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नम्बर 04016112 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आवेदन किया। आवेदन में इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि, यह रोल नम्बर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि, 93 अंक पाकर फेल हुई। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। इसी जिले की सूची में रोल नम्बर 08012002 मनोज कुमार के अंक 117 बताए गए। जबकि, वास्तव में यह 95 अंक हैं। रोल नम्बर 16036540 जितेन्द्र सिंह के अंक सूची में 117 और वास्तव में 85 हैं। टीईटी रोल नम्बर 03033096 उमेश कुमार सिंह (पिता का नाम : नेत्र पाल सिंह) के 117 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि, परीक्षा फल में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है।
  • मार्कशीट से छेड़छाड़ कर बढ़ाए अंक:-
यह पूरा खेल फर्जी मार्कशीटों के आधार पर किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण (2011) संघर्ष मोर्चा के डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि 2011 में सपा सरकार ने टीईटी से जुड़े कई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की बात कही थी। इसी का फायदा उठाने के लिए जालसाजों ने टीईटी अंक पत्रों की स्कैन कॉपी में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाकर आवेदन कर दिए। 
  • फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल:-
कई मामलों में फेल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों का इस्तेमाल भी किया गया है। चूंकि, यह अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की उम्मीद खो चुके हैं। ऐसे में इनके रोल नम्बर का इस्तेमाल कर फर्जी मार्कशीट तैयार की गई। जिसमें, मनचाहे अंक दिखाकर आवेदन किए और नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिए गए हैं।  

फिलहाल हमारे पास इस प्रकार का कोई मामला या शिकायत नहीं आई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। यहां वैरिफिकेशन के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- सर्वेन्द्र विक्रम सिंह,
निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी)  

  • छह सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश:-
17 दिसम्बर को जारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रदेश सरकार को छह सप्ताह में प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा में 70 फीसदी या उससे अधिक तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने 65 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनकी नियुक्ति की जाए। 
  • 2011 से है नौकरी पाने की आस:-
2011 में प्रदेश सरकार ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगे थे। तभी से हजारों अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। उस समय टीईटी परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर भर्ती का फैसला किया गया, लेकिन 2012 में प्रदेश में सरकार बदल गई और भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया। बदले नियमों में भर्ती हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको को भी आधार माना गया। इस बदलाव को टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों कोर्ट में चुनौती थी। तभी से इसको लेकर कानूनी जंग चल रही है।

खबर साभार : हिन्दुस्तान


...तो फर्जी रोल नंबर पर बांटे गए नियुक्ति पत्र

टीईटी-2011 के परीक्षा परिणाम पर उठे सवाल

लखनऊ (डीएनएन)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 के रिजल्ट को लेकर हुआ विवाद अभी सुलझा भी नहीं था कि अब प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 में फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि टीईटी-2011 की परीक्षा में जो अभ्यर्थी फेल हैं उनके रोल नंबर पर दूसरे फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। जबकि वास्तरिक परीक्षा परिणाम में उनके रोल नंबर नहीं हैं। अब मामले का खुलासा होने पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।

मौजूदा समय में प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस समय चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। अब इस प्रक्रिया पर टीईटी उत्तीर्ण-2011 संघर्ष मोर्चा ने सवाल उठाए हैं। मोर्चा के डा.एमपी सिंह के मुताबिक कई जिलों में बहुत से ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए जिनके रोल नंबर 2011 टीईटी परीक्षा परिणाम में नहीं हैं। आरोप है कि फर्जी अंक पत्रों के आधार पर पूरा खेल किया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार ने टीईटी से जुड़े कई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की बात कही थी। इसी का फायदा उठाने के लिए जालसाजों ने टीईटी अंक पत्रों की स्कैन कॉपी में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाकर आव्ज़दन किए और उनका चयन हो गया। सबसे ज्यादा खेल फेल अभ्यर्थियों के रोल नंबर के प्रयोग करके किया गया है। श्री सिंह ने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस मामले पर निदेशक एससीईआरटी सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि टीईटी-2011 के रिजल्ट को लेकर किसी को कोई शिकायत है तो वो माध्यमिक शिक्षा विभाग और हमारी वेबसाइट से मिलान कर ले। इसमें कोई तथ्य छिपाए नहीं गए हैं। शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र सत्यापन के बाद दिए गए हैं।
  • कुछ मामले जिन पर उठे सवाल:-
टीईटी परीक्षा में रोल नंबर: 03033096 पर उमेश कुमार सिंह (पिता नेत्र पाल सिंह) के 126 अंक दिखाकर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया। जबकि परीक्षा में 83 अंक बताकर इसे फेल बताया गया है। हरदोई में ओबीसी पुरुष वर्ग में रोल नंबर 04016१12 योगेश कुमार नाम के अभ्यर्थी ने आव्ज़दन किया। जिसमें इसने 116 अंक बताए हैं। जबकि यह रोल नंबर पूनम सिंह नाम की महिला का है। जोकि 93 अंक पाकर फेल है। विभागीय जांच में इसकी खुलासा भी हुआ है। रोल नंबर 08012002 मनोज कुमार के अंक 116 बताए गए। जबकि वास्तव में यह 95 अंक हैं।
  • विवादों में रही टीईटी 2011 की परीक्षा:-
दरअसल, तत्कालीन बसपा सरकार में वर्ष 2011 में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने टीईटी परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में धांधली और पैसा लेकर नंबर बढ़ाने के आरोप में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन सहित कई लोग जेल भेजे गए थे। उस समय से टीईटी का रिजल्ट विवादों में था। बाद में टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षक भर्ती को हरी झंडी दे दी गई।


खबर साभार : डीएनए

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
72 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा : फर्जी अभ्यर्थियों व रोल नम्बर पर जारी किए नियुक्ति पत्र Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.